Election Update-बिलासपुर के मतदान केंद्रों में अच्छी भीड़ मतदान प्रतिशत बढ़ने के आसार

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
बिलासपुर।
लोकसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान के दौरान बिलासपुर शहर में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। शहर के करीब सभी मतदान केंद्रों में सुबह से लोगों की लाइन लगी हुई है दोपहर करीब 1:00 बजे तक शहर के मतदान केंद्रों में 35 से 40 फ़ीसदी तक वोट पड़ने की जानकारी मिली है इसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत पहले के मुकाबले बढ़ सकता है ।मंगलवार को सुबह मतदान केंद्रों में लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था और सुबह से ही लंबी लाइन दिखाई दे रही थी। माना जा रहा था कि दोपहर में धूप बढ़ने के बाद हो सकता है कि मतदान केंद्रों में भीड़ कम हो ।लेकिन कड़ी धूप के बावजूद मतदान केंद्रों में लोगों की कतार लगी रही ।कई जगह मतदान केंद्रों में दोपहर के समय की बड़ी संख्या में लोग मतदान पहुंच रहे हैं।सीजीवाल डॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक करे

जानकारी मिली है कि बिलासपुर शहर के मतदान केंद्रों में दोपहर करीब 1:00 बजे तक 35 से 40 फीसदी तक हो चुका है। जिससे यह माना जा रहा है कि इस बार बिलासपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत पिछले चुनावों के मुकाबले बढ़ सकता हैं। इस दौरान शहर के नेहरू नगर ,विकास नगर मुंगेली नाका, तिलक नगर ,कस्तूरबा नगर ,सिंधी कॉलोनी, मगरपारा ,तालापारा ,भारती नगर तारबाहर, तेलीपारा, गोडपारा ,टिकरापारा, दयालबंद ,कतिया पारा ,जूना बिलासपुर सरकंडा जैसे सभी क्षेत्रों में मतदान को लेकर भारी उत्साह दिखाई दे रहा है।


By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close