Electors Verification Program में लक्ष्य के करीब पहुंचा छत्तीसगढ़,सात दिनों में 25 फीसदी की बढ़त

Shri Mi
2 Min Read
General Election 2019, Election Commission, Ec, Lok Sabha Polls,,Election Commission, Delhi Police, Evm Hacking, Electronic Voting Machine, Syed Shuja, Eci,,2019 Lok Sabha Election, Vvpats, Evm, Election Commission, Lok Sabha Polls, 2019 Election,

नईदिल्ली/रायपुर।देश में चल रहे मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ ने लम्बी छलांग लगाई है। बीते सात दिनों में 25 फीसदी बढ़त के साथ 78 फीसदी मतदाताओं ने सत्यापन कराया है।
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी डेटा के अनुसार 15 नवम्बर 2019 तक की स्थिति में छत्तीसगढ़ में 53 फीसदी मतदाताओं ने सत्यापन कराया था। धीमी गति पर गंभीरता दिखाते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी समीर विश्नोई सभी जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ प्रतिदिन वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये समीक्षा बैठक ले रहे हैं, जिसमें बेहतर प्रदर्शन के लिए कार्ययोजना और रणनीति तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया गया है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

साथ ही धीमे प्रदर्शन वाले जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा नोटिस भी जारी किया गया। लगातार समीक्षा के फलस्वरूप, 22 नवम्बर 2019 तक की स्थिति में 78 फीसदी मतदाताओं ने सत्यापन कराया है। जो कि शत-प्रतिशत लक्ष्य के काफी करीब है।

सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मतदाता सत्यापन के इस राष्ट्रव्यापी महत्वपूर्ण कार्यक्रम को 30 नवम्बर तक पूर्ण करें।गौरतलब हो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 15 सितम्बर से 30 नवम्बर 2019 तक पूरे देशभर में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मतदाताओं का सत्यापन किया जा रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close