सरकारी कोष से करीब 13.85 करोड़ रुपये का गबन,महिला गिरफ्तार

Shri Mi
2 Min Read

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सरकारी कोष से करीब 13.85 करोड़ रुपये का कथित गबन करने के आरोप में 59 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि आरोपी महिला की पहचान स्नेह रानी गुप्ता के तौर पर की गई है जो दिल्ली के पीतमपुरा की रहने वाली है।पुलिस के मुताबिक दिल्ली एम्स स्थित राजेंद्र प्रसाद आई सेंटर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अनूप डागा ने सरकारी धन से पांच करोड़ रुपये का गबन (जो बाद में जांच के दौरान बढ़कर 13.85 करोड़ हो गई) चादर आदि खरीदने के नाम पर करने की शिकायत दर्ज कराई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शिकायत के मुतबिक इन वस्तुओं की खरीद फर्जी आपूर्ति आदेश पर की गई थी और इसमें वास्तव में सामान की आपूर्ति नहीं की गई, इसके उलट एम/एस स्नेह इंटरप्राइजेज नामक कंपनी को पूरा भुगतान किया गया था।वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि भुगतान के बाद सामान की आपूर्ति एम्स दिल्ली को कभी नहीं हुई।

अवर पुलिस आयुक्त (आर्थिक अपराध शाखा) आरके सिंह ने बताया कि आरोपी ने एम्स के कर्मचारी की मिली भगत से फर्जी ऑर्डर की आपूर्ति की और केवल बिल आदि जमा किया, जिसके आधार पर भुगतान हुआ।उन्होंने बताया कि आरोपी गुप्ता को शुक्रवार को पकड़ा गया जो एम/एस स्नेह इंटरप्राइजेज की अकेली मालकिन है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close