Chhattisgarh
जस्टिस भादुड़ी को भावभीनी विदाई…मुख्य न्यायाधीश समेत बार और बेंच ने दी शुभकामनाएं…भादुड़ी की न्याय यात्रा पर डाला प्रकाश
सभी ने दी नई पारी की शुभकामनाएं...
बिलासपुर—62 साल की आयु करने के साथ ही छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय न्यायाधीश गौतम भादुड़ी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गये। बार और बेंच ने गौतम भादुड़ी के रिटायर्ट होने पर नई पारी के लिए जस्टिस गौतम भादु़ड़ी को शुभकामनाएं दी। विदाई कार्यक्रम का आयोजन मुख्य नायाधीश रमेश सिन्हा के कोर्ट में किया गया।
छत्तीसगढ.हाईकोर्ट के न्यायाधीश गौतम भादुड़ी शुक्रवार को 62 साल पूरा करने के साथ ही सेवानिवृत्त हो गये है। उच्च न्यायालय में सप्ताह का अंतिम कार्य-दिवस पर मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा के कोर्ट रूम में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में समस्त न्यायमूर्तिगण उपस्थित रहे । महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन. भारत, उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत सिंह चंदेल, डिप्टी सॉलीसिटर जनरल रमाकांत मिश्रा नेन्यायाधिपति गौतम भादुड़ी के जीवन पर प्रकाश डाला। सभी ने विधिक योगदान की प्रशंसा करते हुए नई पारी शुरू करने की शुभकामनॉए दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्तागण, बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण, रजिस्ट्रार जनरल व न्यायिक अधिकारीगण,
ज्यूडिशियल एकेडमी के न्यायिक अधिकारीगण, न्यायाधिपति गौतम भादुड़ी के परिवार के सदस्यगण, रजिस्ट्री के अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित थे।
जानकारी देते चलें कि न्यायाधीश गौतम भादुड़ी 16 सितम्बर 13 को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, में अतिरिक्त न्यायाधिपति का शपत लिया। 8 मार्च 2016 को स्थायी जज के रूप में शपथ ली। इसके अतिरिक्त उन्होने कुछ समय के लिये कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के पद पद पर भी कार्य किया है।