वेतन विसंगति,पदोन्नति,समयमान वेतनमान समेत 14 सूत्रीय मागों को लेकर कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन का प्रदर्शन

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन द्वारा वेतन विसंगति दूर करने, पदोन्नति, समयमान वेतनमान समेत अपनी 14 सूत्रीय मागों को लेकर आज यहां जमकर धरना-प्रदर्शन किया गया। नारेबाजी करते हुए उन्होंने चेतावनी दी है कि मांगें जल्द पूरी ना होने पर वे सभी एकजुट होकर आगे की रणनीति बनाने के लिए मजबूर होंगे। कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के बैनर पर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन समेत अन्य संगठनों से जुड़े सैकड़ों अधिकारी-कर्मचारी सुबह यहां बूढ़ापारा में एकजुट हुए। इसके बाद वे सभी बैनर-पोस्टर के साथ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करते रहे। उनका कहना है कि वे सभी अपनी मांगों को लेकर शासन-प्रशासन से कई बार चर्चा कर चुके हैं, लेकिन उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

कर्मचारी नेता विजय झा, कमल वर्मा व अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि उनके फेडरेशन को नव नियुक्त मुख्य सचिव अमिताभ जैन से उम्मीद है कि वे जल्द ही कर्मचारी हित में कुछ निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी समय-समय पर आंदोलन करते रहे हैं, पर उनकी मांगें पूरी नहीं हो पा रही है। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ का कहना है कि रिटायर अधिकारी-कर्मचारी लंबित पेंशन व मांगों को लेकर समय-समय पर सड़क पर उतरते रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर भी विचार नहीं किया जा रहा है। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close