प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय का घेराव..रायपुर में 21 को कांग्रेसी करेंगे प्रदर्शन..कांग्रेस नेताओं ने बताया..केन्द्र सरकार कर रही विपऱक्ष को परेशान

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
कांग्रेस,नए बयान ,सामने, नान घोटाले ,भाजपा ,कार्यकाल ,खुला,घोटाला,कांग्रेस,जांच,Abhishek Singhvi, Election Commission, Chunav Result, Election Result, Modi Prachar Sanhita,,Congress Delhi Candidates List,Agusta Westland Case, Christian Michel, Ed, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi,,Rajasthan Election, Congress Manifesto, Jan Ghoshna Patra, Farm Loans, Congress Manifesto Rajasthan, Congress Jan Ghoshna Patra, Sachin Pilot, Rajasthan,
बिलासपुर—-प्रदेश कांग्रेस संगठन ने 21 जुलाई को रायपुर स्थित प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय घेराव का एलान किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर प्रदेश के सभी कांग्रेसनेता रायपुर पहुंचकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख का आरोप है कि केन्द्र सरकार विपक्षी पार्टी के नेताओ को केंद्रीय जांच एजेंसियों  के माध्यम से परेशान करने का लगातार साजिश रच रही है। साजिश के विरोध में 21 जुलाई की सुबह 11 बजे से पचपेड़ी नाका रायपुर  स्थित ईडी कार्यालय का घेराव कर धरना -प्रदर्शन किया जाएगा।
                  शहर अध्यक्ष विजय पांडेय और ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पार्टी ने लोकतंत्र की मर्यादाओ को लांघ दिया है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी और  राहुल गांधी को नेशनल हेरोल्ड प्रकरण में फंसाने  की साजिश रची गयी है। मामले में पहले भी कई चरणों में जांच कार्रवाई हुई है..हाई कोर्ट में विचाराधीन है।,फिर भी ईडी केंद्र सरकार के इशारे पर बिना एफईआर की जांच कर रही है। जबकि ऐसा किया जाना गैर संवैधानिक है।
              पाण्डेय और केशरवानी ने बताया कि 21 जुलाई को ईडी ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पछताछ के लिए बुलाया है।रदेश कांग्रेस कमेटी ने विरोध करने का फैसला किया है। 21 जुलाई को सुबह 11 बजे से पचपेड़ी नाका रायपुर स्थित ईडी कार्यालय का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में प्रदेश पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि समेत कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। 
close