इंजीनियरिंग छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा की मांग

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर-इंजीनियरिंग छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर बुधवार को जोगी छात्र संगठन ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया। अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के मार्गदर्शन और जोगी छात्र संगठन के छात्रनेता नजीब अशरफी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में इंजीनियरिंग के छात्र बूढ़ापारा धरनास्थल से पैदल मुख्यमंत्री निवास घेरने निकले थे, लेकिन पुलिस ने छात्रों को बीच में ही रोक लिया। जिससे छात्र आक्रोशित हो गए और हंगामा बढ़ गया। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच जमकर धक्का-मुक्की शुरू हो गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

फिर छात्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे।
छात्र नेता नजीब अशरफ ने बताया कि सीएसवीटीयू विश्वविधालय द्वारा इंजीनियरिंग के विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जा रही। कोरोना संक्रमण काल में ऑफलाइन परीक्षा से छात्र खफा हैं। जिसके कारण ऑनलाइन परीक्षा की मांग के लिए इंजीनियरिंग के छात्र मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने निकले थे।मुख्यमंत्री निवास घेराव में मुख्यरूप से रविशंकर बंजारे,तरुण सोनी,अफसर कुरैशी, अनिल पाल, राज  साहू ,शुभम ठाकुर, नीलेश चेलक ,विशाल रजक,रवि माणिक,राहुल,असलम खान के साथ इंजीनियरिंग के छात्र मौजूद रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close