मेरा बिलासपुर

टिकरापारा से भारी मात्रा में अंग्रेजी और देशी शराब जब्त..काठाकोनी में भी दबिश..21 लीटर मदिरा के साथ 2 बाइक बरामद

बीयर,अंग्रेजी और देशी शराब बरामद...तीन आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर— कोतवाली और सकरी पुलिस ने अलग अलग ठिकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान तीन आरोपियों को भी धर दबोचा है। आरोपियों से दो मोटरसायकल भी बरामद किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
 
70 पाव अंग्रेजी और देशी शराब जब्त
           
पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर जिले के कमोबेश सभी थानों में निजात अभियान के नशे के सौदागरों के खिलाफ  ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस कप्तान राजेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि थाना प्रभारी प्रदीप आर्य की टीम ने धावा बोलकर टिकरापारा से अंग्रेजी और देशी मिलाकर कुल 70 पाव शराब बरामद किया है।
  मुखबीर से थाना को जानकारी मिली कि टिकरापारा निवासी दीपक खटीक मामा भांजा तालाब के पास घर में शराब का अवैध भंडारण किया है। शराब दुकान बंद होने के दोगुने दर पर ग्राहकों को शऱाब बेचता है। जानकारी के बाद कोतवाली पुलिस ने दीपक खटिक के घर पर धावा बोला। मौके से 70 पाव देसी और अंग्रेजी शराब बरामद किया। आरोपी के ठिकाने 5 बोतल बीयर  भी जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी की धारा 34(2 )  के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
दो मोटरसायकल के साथ 21 लीटर शराब जब्त
 
सकरी पुलिस टीम ने निजात अभियान चलाकर दो अलग अलग ठिकानों से भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद किया है। मामले में एडिश्नल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि मुखबिर से थाने को जानकारी मिली कि काठाकोनी बस स्टैण्ड और लाखासार मोड़ के पास शराब की अवैध बिक्री हो रही है।
जानकारी के बाद सकरी पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। दो ठिकानों पर घेराबंदी कर आरोपी सूरज भारद्वाज के कब्जे 15 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इसके अलावा आरोपी की मोटरसायकल सीजी 10 एएच 1270 को भी जब्त किया गया। साथ ही आरोपी चन्द्रशेखर ऊर्फ टिंगु के कब्जे से 35 पाव देशी प्लेन मदिरा को भी बरामद किया गया। मोटरसायकल क्रमांक सीजी 10 एएच 6916 को भी कब्जे में लिया गया। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
धरपकड़ की कार्रवाई में थाना प्रभारी सागर पाठक, सहायक उप निरीक्षक उदयभान सिहं, आरक्षक मनीष साहू, राजकुमार श्याम, प्रशांत महिलांगे, सुमंत कश्यप, अमित पोर्ते और मालिक राम साहू की अहम् और विशेष योगदान रहा ।

Transfer-तीस से अधिक पुलिसकर्मियों के हुये तबादले,SP ने जारी किया आदेश,देखें लिस्ट

Back to top button
close
YOUR EXISTING AD GOES HERE

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker