
बिलासपुर—-सीपत पुलिस ने घर घुसकर नाबालिग लड़की से साथ छेड़छाड़ के आरोपी को पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 456.354 और 8 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। विधि सम्मत गिरफ्तारी के बाद राजकिशोर निवासी आरोपी धरमलाल को न्यायालय के हवाले कर जेल भेजा गया।
सीपत पुलिस के अनुसार परिजनों ने अपराध दर्ज कराया कि 12 सितम्बर की रात्रि 2 बजे नाबालिक लड़की सो रही थी। इसी दौरान कमरे में घुस कर आरोपी धरमलाल यादव ने शादी का झांसा देकर छेड़खानी किया। पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट को गंभीरता से विवेचना में लिया गया। आरोपी की पतासाजी शुरू हुई।
टीम बनाकर आरोपी धरमलाल यादव को चंद घंटों के अंदर मूुरूम खदान अशोक नगर स्थित घर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय के हवाल कर जेल दाखिल कराया गया है।
Join WhatsApp Group Join Now