मेरा बिलासपुर

शराब दुकान अन्दर घुसकर मारपीट..5 आरोपी गिरफ्तार..अन्य मामले में तलवार समेत पकड़ाया आरोपी..सभी आरोपियों को भेजा गया जेल

बिलासपुर—शराब भट्ठी अंदर घुसकर लाठी डण्डा से मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में उपयोग किए गए लाठी डण्डा को जब्त किया है। कोनी पुलिस ने इसके अलावा एक अन्य आरोपी को भी तलवार के साथ धर दबोचा है। आरोपी ने पीड़ित के साथ दुकान में घुसकर मारपीट को अंजाम दिया है।
 शराब दुकान में मारपीट के आरोपी
1)चैन सिंह ठाकुर पिता खिलावन सिंह निवासी पौंसरा आवासपारा थाना कोनी, बिलासपुर।2)राधे धीवर उर्फ छोटू उर्फ हरि पिता दशरथ राम धीवर निवासी पौंसरा,बाजारपारा            3)आल्हा केंवट पिता राजकुमार केंवट निवासी पौसरा आवासपारा थाना कोनी ।               4) मुरित राम कश्यप पिता भागवत प्रसाद कश्यप निवासी सेलर बरभाठा थाना सीपत।      5) जनक सिह उर्फ सुजीत सिह ठाकुर पिता खिलावन सिह निवासी पौंसरा थाना कोनी।
             कोनी पुलिस के अनुसार लखरामा निवासी दुर्गा प्रसाद केंवट ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि पौंसरा स्थित शराब भट्ठी में सेल्समेन का काम करता है। 24 जुलाई दुकान में शराब बिक्री कर रहा था। इसी दौरान आरोपीगण शराब लेने आए। शराब खरीदने के बाद चिल्हर रुपये के नाम से वाद-विवाद करने लगे। आरोपियों ने गाली गलौच  भी किया। मना करने पर लाठी डण्डा लेकर शराब भट्ठी अंदर घुस गये। रपीट करने लगे, बीच-बचाव करने वाले स्टाफ को भी आरोपियों ने मारापीटा।
 
            पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 147, 148, 294, 323, 506 का मामला दर्ज किया गया।  प्रकरण के आरोपी जनक सिंह उर्फ सुजीत को पकड़कर गवाहों के समक्ष पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने साथी चैन सिंह ठाकुर, राधे धीवर उर्फ छोटू उर्फ हरि, आल्हा केंवट, मुरित राम कश्यप के साथ घटना को अंजाम दिया जाना बताया। 
             मुखबिर की सूचना पर सभी आरोपियों को धर दबोचा गया। घटना में उपयोग किए गए लाठी डण्डा को भी बरामद किया गया। सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
तलवार के साथ आरोपी पकड़ाया
मामूली विवाद को लेकर दुकान में घुसकर तलवार से हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्त किया गया है। आरोपी के कब्जे से तलवार बरामद किया गया है। आरोपी का नाम भंगू वर्मा उर्फ सिद्ध राम वर्मा है। आरोपी बिरकोना, टिकरीपारा का रहने वाले है।
         कोनी पुलिस के अनुसार बिरकोना निवासी लोकनाथ चौधरी मकान में पंतजलि का सामान बिक्री करता है। 1 अगकस्त की शाम 6  बजे पीड़ित  दुकान में था।  इसी बीच गांव का भंगु वर्मा और गोपी किशन वर्मा दुकान के अंदर आ गये। अश्लील गाली गलौच करने लगे।  मना करने पर दोनों ने मारपीट किया। पीड़ित की पत्नि ने बीच-बचाव किया। इसी बीच भंगू वर्मा ने तलवार और गोपी किशन वर्मा ने हसिया से लोकनाथ पर हमला कर दिया। हमले में पीडित को गंभीर चोट पहुंची।
         मा्मले को विवेचना में लिया गया। आरोपी सिद्ध राम वर्मा उर्फ भंगु वर्मा को पकड़ा गया। आरोपी ने जुर्म कबूल किया। एक नग लोहे का तलवार भी पकड़ा गया। आरोपी भंगु वर्मा को आईपीसी की धारा 452, 294, 323, 506, 34 भादवि, 25 आर्म्स के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPS पोस्टिंग- कई जिलों के एसपी बदले, अभिषेक पल्लव होंगे जांजगीर चांपा के नए SP, देखें पूरी लिस्ट

Back to top button
close
YOUR EXISTING AD GOES HERE

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker