मेरा बिलासपुर

नाबालिग लड़की का घर घुसकर कपड़ा फाड़ा..अंगों नोंचा खंसोटा..आरोपी गिरफ्तार..5 महीने बाद यहां पकड़ाया गुम नाबालिग

घर घुसकर नाबालिग का कपड़ा फाड़ा..शरीर को पहुंचाया नुकसान

बिलासपुर—-सरकन्डा पुलिस ने घर घुसकर नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने पांच महीने पहले गायब नाबालिग को राजनांदगांव से बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को पास्को एक्ट समेत अलग अलग धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। जबकि राजनांदगांव से बरामद नाबालिक लड़के को परिजनों के हवाले कर दिया है।
घर घुसकर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़
सरकन्डा थाना प्रभारी फैजूल होदा शाह ने बताया कि 23 जनवरी को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया। प्रार्थिया  बताया कि 23 जनवरी 2023 की सुबह करीब 10.30 बजे घर के सामने बकरी बांध रही थी। इसी दौरान राहुल बख्श उर्फ इसराईल अश्लील गाली गलौच करते हुए करीब आया। छेड़खानी के नीयत से घर घुसकर नाबालिग लड़की  के छेड़छाड़ करने लगा। पहने हुये कपड़े को फाड़कर हाथ, बांह और  निजी अंगों को नाखून से खरोंचा। बीच बचाव कर किसी तरह लड़की को छुड़ायी। राहुल बख्श ने जान से मारने की धमकी भी दिया। 
रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए अपराध कायम करने के बाद आरोपी की पतासाजी की गयी। अपराध दर्ज होने की जानकारी के बाद आरोपी फरार हो गया। सायबर टीम के सहयोग से जानकारी मिली कि  आरोपी इस समय शिवरीनारायण जांजगीर में है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी इसराईल बख्श उर्फ राहुल बख्श को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
पांच महीने पहले गायब नाबालिग राजनांदगांव से बरामद
पीड़ित परिवार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 24 सितम्बर 2022 की रात्रि करीब 8 बजे घर से बिना बताये नाबालिक घर से बाहर निकला। किसी ने बहला फुसलाकर अपहरण नाबालिक का अपहरण किया है। शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत अपराध दर्ज किया। मामले को तत्काल विवेचना में भी लिया गया। पतासाजी के दौरान पांच महीने बाद जानकारी मिली नाबालिक राजनांद रेलवे स्टेशन के आस पास देखा गया है। पुलिस टीम राजनांदगांव पहुंचकर नाबालिग को पार्किंग एरिया में घूमते हुये बरामद किया। नाबालिक को सकुशल परिजनो के हवाले कर दिया है।


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker