सहायक समिति प्रबंधक के ठिकानों पर EOW का छापा

Shri Mi
1 Min Read

जबलपुर-मध्यप्रदेश के जबलपुर तथा सागर की आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) टीम ने छतरपुर की सेवा सहकारी समिति बरौदाकलां में पद सहायक समिति प्रबंधक के तीन ठिकानों में आज सुबह दबिश दी।ईओडब्ल्यू पुलिस अधीक्षक जबलपुर डी एस राजपूत के अनुसार सेवा सहकारी समिति बदौराकलां में सहायक समिति प्रबंधक के पद पर पदस्थ प्राण सिंह के खिलाफ ईओडब्ल्यू सागर को शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत पर कार्यवाही करते हुए जबलपुर तथा सागर की ईओडब्ल्यू टीम ने सहायक समिति प्रबंधक के छतरपुर स्थित पेप्टेक सिटी, बारीगढ ग्राम तथा जोगा ग्राम में दबिश दी। टीम को इस दौरान दो जेबीसी, एक पोकलेन, एक टाटा सफारी, एक स्कॉपियो, एक एक्सयूवी, एक सेल कार, केटीएम मोटर साईकल, रॉयल एनफिल्ड, जूपिटर के दस्तावेज मिले है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छतरपुर व बारीगढ में मकान तथा 67 एकड जमीन की रजिस्टी व इकरारनामा, दो क्रेशर, दस बैंक एकाउंट, बैंक लॉकर तथा दो पॉलिसी के दस्तावेज मिले है। इसके अलावा 1,61, 500 नगद, 333 ग्राम सेना तथा 544 ग्राम चांदी मिली है। इसके साथ ही 315 बोर की एक लायसेंसी रायफल तथा एक अवैध पिस्टल भी बरामद हुई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close