Chhattisgarh

EOW ने मांगी कोल लेवी और कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति

रायपुर। EOW ने कांग्रेस के शासन काल में हुए 450 करोड़ के कोल लेवी और 127 करोड़ के कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने की जरुरत बताई है।

इसी के तहत EOW ने नार्को टेस्ट कराने के लिए भूपेश कुमार बसंत के विशेष न्यायालय में आवेदन लगाया है।

कोल लेवी और मनी लांड्रिंग घोटाले में जेल में बंद आरोपी सूर्यकांत तिवारी, उसके भाई रजनीकांत तिवारी और निखिल चंद्राकर और इसी तरह कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोपी रौशन चंद्राकर के लिए भी नार्को टेस्ट की अनुमति मांगी गई है।

इस टेस्ट में आरोपियों के पुराने बयान की सत्यता जांची जाएगी। गौरतलब है कि कोल घोटाले के मामले में एक प्रकरण बंगलुरू के एक थाने में भी दर्ज है और सूर्यकांत को बंगलुरू से ही पकड़ छत्तीसगढ़ कर लाया गया था। अब इस मामले में EOW को कोर्ट की अनुमति का इंतजार है।

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close