Google search engine

पार्टी विधायक नहीं होने के बाद भी कोटा का हुआ विकास…मण्डी अध्यक्ष ने कहा…मुखिया ने दिलाई छत्तीसगढ़ को नई पहचान

बिलासपुर—-कोटा मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने आदिवासी बाहुल्य शक्तिबहरा में पुलिस निर्माण और सोननपुरी गांव में ग्राम पंचायत निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान संदीप ने कहा कि प्रदेश कार्य गांव और ग्रामीण जनजीवन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य को हरी झण्डी दिखाया है। ग्राम पंचायत भवन और पुलिस निर्माण से जन जीवन को नई गति मिलेगी।
कोटा विधानसभा के आदिवासी बाहुल्य ग्राम शक्तिबहरा के ग्रामीणों की पुरानी मांग बाबा तालाब के नीचे पुलिया निर्माण की स्वीकृति के बाद मण्डी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने भूमि पूजन किया। इसके अलावा ग्राम पंचायत सोनपुरी में पंचायत भवन निर्माण का भी शिलान्यास किया।
संदीप शुक्ला ने बताया कि क़ृषि एवं पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे के सामने स्थानीय लोगों की समस्या को प्रमुखता के साथ उठाने का मौका मिला। ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने पुलिस निर्रमाण और पंचा्यत भवन के लिए हरी झण्डी दिखाया। दोनो ही मा्मले में घोषणा के बाद स्थानीय लोगों में खुशी का वातावरण है।
मंडी अध्यक्ष कोटा संदीप शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने हमेशा ग्रा्मीण विकास को प्रमुखता से लिया है। किसान पुत्र मुख्यमंत्री ने सदैव छतीसगढ़ को गढ़ने का काम किया है। दमदार नेतृत्व से कांग्रेस विधायक नहीं होने के बाद भी कोटा विधानसभा मे विकास कार्यों मे किसी प्रकार की कमी महसूस नहीं होने दिया है। 
पुलिया निर्माण एवं पंचायत भवन कि स्वीकृति पर ग्रामीणों ने मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला का आभार जताया। भूमिपूजन कार्यक्रम मे जनपद सदस्य प्रभात पाण्डेय, अमित गुप्ता,पंच रविराज रजक,मंडी उपाध्यक्ष अश्विनी उद्देश्य, मंडी सदस्य लाला निर्मलकर, जनपद सदस्य उत्तम जायसवाल,आशीष मिश्रा, सरपंच विजय कोल,उपसरपंच कपिल जायसवाल, शत्रुघ्न भैना सरपंच सोनपुरी,उपसरपंच सुरेश तिवारी, पंच सुषमा दीवान, गौरी पैकरा, दिलहरण यादव, सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे

Join WhatsApp Group Join Now

close
Share to...