
दिल्ली।एक मई से 18 साल से ऊपर वालो को का भी टिकाकरण किया जाएगा।बता दे कि छत्तीसगढ़ कोविड 19 वैक्सीनेशन में पूरे देश में सातवंे स्थान पर है। राज्य में कुल जनसंख्या के 15.17 प्रतिशत लोगों केा मतलब 44 लाख 49 हजार से अधिक को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है। राष्ट्रीय औसत 7.79 प्रतिशत है। केन्द्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप, अंडमान निकोबार, लदाख के साथ राज्यों में सिक्किम,त्रिपुरा,हिमाचल प्रदेश केवल छत्तीसगढ़ से आगे हैं। कल 18 अप्रैल तक की स्थिति में यहां 45 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 66 प्रतिशत लोगों को पहली डोज लग चुकी है। इसके अलावा 88 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर, 91 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्कर को भी वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है।
Starting May 1st,all those above the age of 18 years would be eligible for COVID-19 vaccine!
Thanks PM Sh @narendramodi Ji— Sambit Patra (@sambitswaraj) April 19, 2021