पॉर्न स्टार रहीं मिया खलीफा ने किसान आंदोलन को लेकर कही ये बात

Shri Mi
4 Min Read

मिया ख़लीफ़ा. पॉर्न स्टार रह चुकी हैं. तमाम विदेशी सेलेब्रिटीज के अब मिया खलीफा ने भी भारत में किसान आंदोलन को लेकर कमेंट किया है. एक के बाद एक विदेशी सेलेब्रिटीज के किसानों को लेकर ट्वीट के बाद भारत के विदेश मंत्रालय को बयान जारी करना पड़ा. कहा कि सनसनी फैलाने वालों के साथ कमेंट्स करना न तो सही है और न ही जिम्मेदारी वाला काम है.गृह मंत्रालय ने किसानों के प्रदर्शन वाली जगह जैसे- सिंघू, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर पर इंटरनेट सर्विस सस्पेंड कर दी थी. इसी को लेकर मिया ख़लीफ़ा ने ट्वीट किया, उसमें लिखा-  “मानवाधिकारों के हनन के नाम पर ये हो क्या रहा है? लोगों ने दिल्ली के चारों ओर इंटरनेट काट दिया!?”

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इतना लिखना था कि लोग टूट पड़े. मिया खलीफा के पुराने वीडियो के स्क्रीनशॉट लगाए जाने लगे. कुछ लोग मिया ख़लीफ़ा के इस ट्वीट को समर्थन की तरह देखने लगे, कुछ लोग उनका विरोध करने लगे. हिदायत देने लगे. कुछ लोगों ने आरोप लगा दिया कि किसान आंदोलन में पेड एक्टर्स बैठे हुए हैं.फिर मिया ख़लीफ़ा ने एक और ट्वीट किया. ट्वीट में थी एक फ़ोटो, और कहा,“पेड एक्टर्स? हुंह. काफ़ी बढ़िया कास्टिंग डायरेक्टर था. उम्मीद है कि अवॉर्ड्स सेशन में उनको अनदेखा नहीं किया जाएगा. मैं किसानों के साथ खड़ी हूं.”व्यंग्य की भाषा में ये ट्वीट किया गया था. पहले से जो विरोध और समर्थन की बातें हो रही थीं, इस ट्वीट के बाद बात और आगे बढ़ गयी. मिया खलीफा के बारे में अश्लील बातें भी लिखी जाने लगींं.

मिया खलीफा से पहले रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग ने भी किसान आंदोलन को लेकर अपनी बात रखी थी. मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच ने भी इस आंदोलन की बाबत ट्वीट किया था, और राजनीतिक बंदियों की रिहा की मांग की थी.किसान आंदोलन को लेकर अन्तर्राष्ट्रीय पटल से इतनी प्रतिक्रियाएं आने लगीं. तो भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया. कहा,“भारत की संसद ने पूरी डिबेट और डिस्कशन के बाद ये क़ानून बनाए हैं. ये कानून किसानों के हक़ में हैं. फिर भी कुछ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है. कुछ लोग आंदोलन को भड़का रहे हैं… किसी मुद्दे पर कमेंट करने के पहले तथ्य जान लीजिए और मुद्दे को ठीक तरीक़े से समझ लीजिए. सोशल मीडिया के सेंशेनलिस्ट हैशटैग और कमेंट्स पर जब लोग कमेंट करते हैं, ख़ासकर सेलेब्रिटी, तो न तो ये सही है और न ही ज़िम्मेदार काम है.”

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close