School Exam-दो भागों में होंगी CBSE दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं,एग्जाम Date

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली। CBSE कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। दसवीं और बारहवीं की पहले चरण की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन तरीके से आयोजित होंगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तहत वर्ष 2021-2022 सत्र में, कक्षा दसवीं और बारहवीं के लिए दो परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. परीक्षा तिथि की तिथि 18 अक्टूबर घोषित की जाएगी। कोविड-19 के प्रकोप के कारण केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए एक नई असेसमेंट स्कीम अपनानी पड़ी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

साथ ही नई मूल्यांकन योजना के हिस्से के रूप में, सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के एकेडमिक सेशन को प्रत्येक टर्म में 50 प्रतिशत सिलेबस के साथ दो भागों में डिवाइड किया है। आपको बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10, 12 के लिए परीक्षा की तिथि 18 अक्टूबर को घोषित कर दी जाएगी। सीबीएसई बारहवीं कक्षा में 114 विषयों को और दसवीं कक्षा में 75 विषयों में परीक्षाएं आयोजित कराने जा रहा है।

यानी सीबीएसई को कुल 189 विषयों की परीक्षा आयोजित करनी है यदि सभी विषयों की परीक्षा आयोजित की जाती है, तो परीक्षाओं की पूरी अवधि करीब 40-45 दिनों की होगी। इसीलिए, सीबीएसई द्वारा दिए गए विषयों को दो भागों में बांटा गया है। यानी प्रमुख विषय और छोटे विषय. प्रमुख विषयों की परीक्षाएं पहले की तरह डेट शीट तय करके आयोजित की जाएंगी। छोटे विषयों के संबंध में, सीबीएसई ऐसे स्कूलों का ग्रुप बनाएगा जहां कुछ हट कर विषय छात्रों को दिए जा रहे हैं। इस तरह से सीबीएसई द्वारा एक दिन में स्कूलों में एक से अधिक पेपर आयोजित होंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close