आबकारी टीम की तबाड़तोड़ कार्रवाई..नगाराडीह, बेल्हा, लमकेना से 22 प्रकरण दर्ज.. 278 लीटर शराब समेत 12 680 किलोग्राम लहान बरामद

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—- आबकारी की टीम ने नगाराडीह समेत  पिछले तीन कार्रवाई में अलग अलग ठिकानों से शराब और लहान का जखीरा बरामद किया है। आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर की विशेष निर्देश पर तीनों अलग स्थानों में अलग अलग टीम ने कार्रवाई की है। मौके से आबकारी टीम भारी सफलता मिली है। 
 
               आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि लगातार शिकायत और मुखबीर की सूचना पर कोचियों के खिलाफ तीन अलग अलग क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई की गयी है। कलेक्टर  डॉ.सारांश मित्तर के सख्त निर्देश और विशेष मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।
 
            आबकारी अधिकारी ने बताया कि 23 अक्टूबर को क्षेत्र में कोचियों के लिए कुख्यात नगाराडीह से कलेक्टर के निर्देश पर मुखबीर से सूचनाओं को एकत्रित किया गया। आबकारी टीम ने सहायक आबकारी अधिकारी आशीष सिंह,आनन्द वर्मा और रमेश दुबे की अगुवाई में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब और महुवा लहान का जखीरा बरामद किया है। 
 
                  चकरभाठा थाना के  नगाराडीह में कुल 5 प्रकरण में किल 27 लीटर कच्ची शराब और 3240 किलोग्राम से लहान जब्त किया गया। 2 मामलों में आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) , 59 (क) का प्रकरण दर्ज किया गया। जबकि तीन मामलों में आरोपियों के खिलाफ 34(1) (च) का अपराध कायम किया गया है।
 
                       लहान और शराब को मौके पर ही नष्ट किया गया। मामले की जानाकरी कलेक्टर बिलासपुर को दी गयी है।
 
 लमकेना कोटा में भी बड़ी कार्रवाई
 
          आबकारी उपायुक्त ने बताया कि कोटा के लमकेना में कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम को 9 अलग अलग प्रकरण में कुल 180 लीटर शराब और 6 हजार किलोग्राम लहान जब्त करने में सफलता मिली है। 6 प्रकरण में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) , 59 (क) का अपराध कायम किया गया है। एक प्रकरण में 34(1)(क) (च) और 2 प्रकरण
में 34(1) (क) का अपराध दर्ज हुआ है।
 
                        नीतू नोतानी ने बताया कि लमकेना में 21 अक्टूबर को टीम ने कार्रवाई की है। शराब और लहान को जब्त कर मौके पर ही नष्ट किया गया है। 
 
पचपेढ़ी में आबकारी का धमाका
 
           आबकारी टीम ने पचपेढ़ी थाना के बेल्हा गांव में भी कोचियों के खिलाफ धमाका किया है।छापामार कार्रवाई कर 8 मामलों में 71 लीटर कच्ची शराब और 3440 किलोग्राम लहान बरामद किया है। 3 मामले में आबकारी अधिनियम की धारा.34(2) , 59 (क) का अपराध दर्ज किया गया है। जबकि तीन प्रकरण में 34(1) (च) और 2 प्रकरण में 34(1) (क) अपराध कायम हुआ है।
 
                     नीतू ठाकुर ने बताया कि तीनों ही मामलों में कोचियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर बताने का प्रयास किया गया है कि किसी भी सूरत में शराब की अवैध बिक्री और निर्माण को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होने दुहराया कि कोचियों के खिलाफ छापामार कार्रवाई तेज की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
 
कार्रवाई में शामिल अधिकारी
 
          कार्यवाही में सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी एस. के. द्विवेदी , रवीन्द्र पाण्डेय, आशीष सिंह, उपनिरीक्षक आनंद वर्मा, मुकेश पाण्डेय,रमेश दुबे, स्टाफ़ कर्मचारी मूलचंद कौशिक, , राजेश पांडे ,  ,शुभम रजक ,राजेश्वर निषाद, संजय गुप्ता ,घनश्याम राठौर ,नवनीत,  राजकुमार कुर्रे, नेतराम, अनवर, का विशेष योगदान रहा।
close