आबकारी की ताबड़तोड़ कार्रवाई…तीन हजार किलो लहान बरामद..102 लीटर शराब जब्त

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— जिला आबकारी टीम ने पचपेढ़ी थाना के बेल्हा गांव में कोचियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 3 हजार किलोग्राम से अधिक लहान और 102 लीटर शराब जब्त किया है। मामले में कुल तीन प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।
 
              जिला आबकारी अधिकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि कलेक्टर के विशेष निर्देश और मुखबीर की सूचना पर जिला आबकारी टीम ने कोचियों के खिलाफ छापामार कार्रवाई की है। अधिकारी ने बताया कि बेल्हा थाना पचपेढ़ी में अवैध शराब बनाए जाने की लगातार खबर मिल रही थी।
 
           पुख्ता जानकारी के बाद आबकारी अधिकारी एस. के. द्विवेदी, उप निरीक्षक आशीष सिंह, आनंद वर्मा, रमेश दुबे स्टाफ के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर कोचियों के खिलाफ धावा बोला। मौके से भारी मात्रा में शराब के अलावा 3075 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया गया। 
 
                   नीतू नोतानी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर अवैध मदिरा निर्माण, धारण , परिवहन और विक्रय के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुख्ता खबर के बाद बेल्हा में भी कार्रवाई की गयी। छापामार कार्रवाई के दौरान 3 प्रकरणों को दर्ज किया गया। प्रकरण को आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क , (च) 34 (2) 59 (क)  के  तहत अपराध दर्ज किया गया।
 
                कार्यवाई में सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी एस. के. द्विवेदी, दारोगा आशीष सिंह, आनंद वर्मा, रमेश दुबे, मूलचंद कौशिक,तुलेश्वर राठैर , राजेश पांडे , शुभम रजक ,राजेश्वर निषाद, संजय गुप्ता ,घनश्याम राठौर ने सराहनीय काम किया ।
close