आबकारी टीम की बड़ी कार्रवाई…282 लीटर से अधिक शराब बरामद..6 हजार किलोग्राम लहान जब्त…12 आरोपी गिरफ्तार

Prakash Gupta
5 Min Read
बिलासपुर—आबकारी टीम ने बड़ी कार्रवाई कर तखतपुर और कोटा वृत के अलग अलग ठिकानों से भारी मात्रा में शराब और महुआ लहान बरामद किया है। आबाकारी टीम ने कुल 12 मामलों में 12 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार आरोपियों में आठ लोगों के खिलाफ विभाग ने गैर जमानतीय प्रकरण दर्ज किया है। आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि आबकारी टीम कोचियों के खिलाफ कलेक्टर और शासन के निर्देश लगातार अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई करेगी। 
तख़तपुर में शराब और लहान का जखीरा बरामद
आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि कलेक्टर और शासन के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम कोचियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में मुखबीर की सूचना पर तखतपुर वृत के ग्राम पचबहरा आश्रित गांव छिरहा में अवैध कच्ची शराब विक्रेताओं के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गयी है। कार्रवाई के दौरान टीम ने 238 लीटर महुआ शराब के अलावा 5500 किलोग्राम अवैध महुआ लाहान  बरामद किया है।
आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ने बताया कि छरहा में छापामार कार्रवाई के बाद कुल 7 मामलों में 238 लीटर महुआ शराब और 4500 किलोग्राम लाहान बरामद हुआ है। प्रकरण में कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 4 के खिलाफ गैरजमानीय अपराध दर्ज हुआ है।
लावारिश शराब और लहान जब्त
 
पकड़े गए आरोपी जितेंद्र माथुर, सुरेश माथुर और शिवकुमारी से अलग अलग सात-सात लीटर से अधिक शराब पाया गया। छिरहा थाना तख़तपुर में एक लावारिस प्रकरण भी दर्ज किया गया है। सड़क किनारे 210 लीटर कच्ची शराब के अलावा 3100 किलोग्राम लाहान बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा34(1)(क),(च) 34(2) 59(क) का प्रकरण दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया है।
कराया गया जेल दाखिल
नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि छिरहा निवासी सोनी माथुर से 600 किलोग्राम लाहान, कौशल माथुर से 3 लीटर महुआ शराब और  धरमलाल पात्रे से 3.5लीटर महुआ शराब बरामद हुआ है। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (क),(च) का अपराध  दर्ज हुआ है।
 कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी  और आबकारी आरक्षक कमलेश सिंह, सुभाष तिवारी, सुधीर मिश्रा, अनिल पांडे,  ड्राइवर जितेंद्र शर्मा, जलेश सिंह का विशेष प्रयास और योगदान रहा।
कोटा और मस्तूरी में भी बड़ी कार्रवाई
 आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ने बताया कि कोटा और मस्तूरी वृत में शराब की अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ कलेक्टर के निर्देश पर व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गयी है। कच्ची शराब के अवैध विक्रेताओं से छापामार कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में लहान और शराब जब्त किया गया है। कुल पांच प्रकरण दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से टीम ने 44लीटर महुआ शराब और  470 किलोग्राम लाहान बरामद किया है।
यहां से आरोपियों को पकड़ा गया
 गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों में से चार के खिलाफ गैर जमानती प्रकरण दर्ज किया गया है। कोटा  वृत के जलसोंधना कोनी से  अंजोरा से 7 लीटर महुआ शराब के साथ ही 200 किलोग्राम लाहान जब्त हुआ है। जलसोंधना गांव से ही मणिशंकर से भी 7लीटर महुआ शराब समेत 150 किलोग्राम लाहान बरामद हुआ है। जलसो निवासी अंजू पति प्रमोद अधोलिया से 8 लीटर महुआ शराब और खपरी निवासी गनेशिया बाई से 8 लीटर कच्ची शराब जब्त हुआ है। आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क),(च)34(2)59(क) का प्रकरण दर्ज किया गया। सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है। नीतू  नोतानी ठाकुर ने बताया कि लक्ष्मी नारायण अधोलिया से 120 किलोग्राम लहान बरामद हुआ है। आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) गैर जमानतीय अपराध दर्ज के तहत जेल भेजा गया है।
कर्मचारियों का विशेष योगदान
कोटा और मस्तूरी वृत में छापामार कार्रवाई के दौरान जिला आबकारी अधिकारी आनंद वर्मा आबकारी उपनिरीक्षक दिनेश दुबे, प्रदीप वर्मा,दीपक वर्माजया मेहर ऐश्वर्या मिंज एवंआबकारी मुख्य आरक्षक जनकराम, उमेश चौहान, आबकारी आरक्षक प्रभुअन बघेल शुभम रजक वीरभद्र जायसवाल, सुधीर मिश्रा, राजेश पांडे, एवं ड्राइवर जितेंद्र शर्मा, जलेश सिंह विशेष योगदान रहा।
close