Bilaspur NewsChhattisgarh
आबकारी टीम का बिल्हा में धमाका…162 लीटर देशी महुआ शराब बरामद..लावारिस 3300 किलो लहान जब्त…गिरफ्तारी को भेजा गया जेल
दो अजमानतीय अपराध दर्ज..एक को जेल
बिलासपुर—आबकारी विभाग ने बिल्हा क्षेत्र में अवैध मदिरा विक्रेताओं के अभियान चलाकर भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया है। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश और सहायक आयुक्त नवनीत के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी छवि पटेल की अगुवाई में कोचियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। कुल तीन मामलों में अपराध दर्ज कर कुल 162 लीटर शराब और 3300 किलोग्राम लहान बरामद किया गया। एक आरोपी को आबकारी टीम ने जेल दाखिल कराया है।
आबकारी की टीम ने जिला सहायक आबकारी अधिकारी छवि पटेल की अगुवाई में बिल्हा क्षेत्र के उड़ेला, उमरिया,चकरभाटा क्षेत्र मेंं धावा बोला। छवि पटेल ने बताया कि टीम ने हिर्री थाना क्षेत्र के उड़ेला में धावा बोलकर ऋषि बघेल के ठिकाने से 8 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। उमरिया में सरोज कोशल के ठिकाने से 4 लीटर देशी महुआ बरामद हुआ। इसके अलावा अड़ोलिया मोहल्ला चकरभाठा में में लावारिस हालत में 150 लीटर महुआ शराब और 3300 किलोग्राम लहान कब्जे में लिया गया है।
अधिकारी के अनुसार टीम ने कार्रवाई के दौरान कुल तीन प्रकरण कायम किए हैं। सम्पूर्ण कार्रवाई में कुल 162 लीटर महुआ शराब के अलावा 3300 किलो लहान कब्जे में लिया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है। जबकि दो प्रकरण में अजमानतीय धाराओं के तहत कार्रवाई की गयी है।
पकड़े गए आरोपी को आबकारी की धारा 34(2) 59(क) का प्रकरण दर्ज कर जेल दाखिल कराया गया है। सम्पूर्ण कार्रवाई में आबकारी आरक्षक अनिल पाण्डेय, वीरभद्र जायसवाल का विशेष योगदान रहा |