Exit Poll:एग्जिट पोल में आप की सत्ता में वापसी,जानिए Poll of Polls के नतीजे

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली।दिल्ली विधानसभा चुनाव के ज्यादातर एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में वापसी करती दिखाई दे रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी को दूसरे नम्बर पर और कांग्रेस को अधिकतम चार सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए शाम छह बजे मतदान समाप्त होने के बाद विभिन्न चैनलों और संस्थाओं के एग्जिट पोल में आप की सत्ता में वापसी की बात कही गयी है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

एबीपी न्यूज ने अपने एग्जिद पोल में आम आदमी पार्टी को 49 से 63 सीटें दी हैं. वहीं बीजेपी को 5 से 19 सीटें दी हैं. एबीपी न्यूज के मुताबिक कांग्रेस भी इस बार अपना खाता खोलने में सफल हो सकती है. कांग्रेस को शून्य से चार तक सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. दूसरी तरफ टाइम्स नाउ ने आप को 44 और बीजेपी को 26 सीटें दी हैं. रिपब्लिक भारत के मुताबिक आप 48 से 61 सीटें जीत सकती है. वहीं बीजेपी को 9 से 21 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिल सकती है.

दूसरी तरफ NEWSX के सर्वे में आम आदमी पार्टी को 50 से 56 सीटें दी गई हैं. बीजेपी को 10 से 14 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. कांग्रेस इस बार भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में खाता खोलने में सफल होती दिखाई नहीं दे रही है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 का एग्‍जिट पोल्‍स

एजेंसी बीजेपीआपकांग्रेस
TIMES NOW-IPSOS264400
REPUBLIC09-2148-6100-01
NEWSX-POLSTAR10-1450-5600
NETA-NEWSX11-1753-5700-02
TV-9 भारतवर्ष सिसरो155401
ABP News05-1949-6300-04
सुदर्शन न्यूज24-2840-452-3
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया02-1159-6800
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close