दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से जाने वाली 2 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल गाड़ियों का विस्तार, कंफर्म टिकट अनिवार्य

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। रेल यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली दो फेस्टिवल स्पेशल गाड़ियों की सुविधा आगे बढ़ा दी गई है। इनमें गाड़ी संख्या 02905 / 02906 ओखा-हावड़ा-ओखा साप्ताहिक सुपर फास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन और 09205 / 09206 पोरबंदर-हावड़ा-पोरबंदर द्वि -साप्ताहिक सुपर फास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन शामिल है। दोनों गाड़ियां आगामी आदेश तक चलाई जाएंगी।  रेलवे के मुताबिक 02905 ओखा-हावड़ा साप्ताहिक सुपर फास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा पहले 29 अगस्त तक थी। अब इस गाड़ी को 5  सितंबर से आगामी आदेश तक चलाया जाएगा। विपरीत दिशा में 02906 हावड़ा-ओखा साप्ताहिक सुपर फास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 31 अगस्त तक थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अब इस गाड़ी को 7  सितंबर से आगामी आदेश तक चलाया जाएगा। इसी तरह 09205 पोरबंदर-हावड़ा द्वि -साप्ताहिक सुपर फास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 26 अगस्त तक थी। अब इस गाड़ी का परिचालन 1  सितंबर से आगामी आदेश तक होगा। 09206 हावड़ा-पोरबंदर द्वि -साप्ताहिक सुपर फास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन की 28 अगस्त तक सुविधा थी। इसे अब 3 सितंबर से आगामी आदेश तक चलाया जाएगा। इन दोनों गाड़ियों में कोविड -19 के सभी नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। इन गाड़ियों में कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी। इन दोनों गाड़ियो का परिचालन आगामी आदेश तक जारी रहेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close