बिलासपुर सेंट्रल लाइब्रेरी का होने जा रहा विस्तार,ग्राउंड फ्लोर को किया जाएगा तैयार, टेंडर प्रक्रिया शुरू

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर- बिलासपुर संभाग की पहली सेंट्रल लाइब्रेरी में पढ़ने वाले युवाओं की संख्या को देखते हुए बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा लाइब्रेरी का विस्तार किया जा रहा है। निगम कमिश्नर एवं एमडी श्री अजय त्रिपाठी के निर्देश पर सेंट्रल लाइब्रेरी के ग्राउंड फ्लोर को भी लाइब्रेरी के रूप में तब्दील किया जाएगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लाइब्रेरी के दूसरे चरण के शुरू हो जाने से बैठक क्षमता बढ़ जाएगी,जिससे अंचल के युवाओं को फायदा मिलेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

काफी समय से शहर में एक सर्वसुविधायुक्त लाइब्रेरी की कमी महसूस की जाती थी,नगर निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा सेंट्रल लाइब्रेरी की स्थापना के बाद युवा समेत सभी वर्ग के लोगों को इसका फायदा मिलने लगा है। तीन जनवरी को प्रदेश के मान.मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा संभाग के पहले सेंट्रल लाइब्रेरी का लोकार्पण किया गया। जिसमें वर्तमान में सात सौ पंजीकृत सदस्य है,जो लाइब्रेरी में पठन-पाठन का कार्य कर रहें हैं। सीट फूल होने के बावजूद रजिस्ट्रेशन के लिए रोज़ाना आ रहे आवेदन को देखते हुए कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी द्वारा लाइब्रेरी परिसर के ग्राउंड फ्लोर में लाइब्रेरी के दूसरे चरण की शुरूआत के निर्देश दिए गए है।

61 सौ वर्गफुट में किया जाएगा विस्तार,बढ़ेगी क्षमता

वर्तमान में सेंट्रल लाइब्रेरी परिसर के प्रथम तल में लाइब्रेरी संचालित है जिसमें डिज़िटल लाइब्रेरी भी शामिल है, द्वितीय तल में इंक्यूबेशन सेंटर संचालित किया जा रहा है। दूसरे चरण के विस्तार के तहत परिसर के ग्राउंड फ्लोर में लाइब्रेरी बनाई जाएगी। 6100 वर्गफुट स्थान में लाइब्रेरी के विस्तार हो जाने से लगभग तीन सौ सदस्यों की बैठक क्षमता का विस्तार होगा। नए बनाए जाने वाले लाइब्रेरी में भी वो तमाम सुविधाएं मौजूद होगी जो प्रथम तल में संचालित है। जिसमें पूर्णतः वातानुकूलित,फ्री वाई-फाई,स्तरीय फ़र्नीचर आदि।

अभी ढाई हज़ार पुस्तके,विस्तार के बाद छः हज़ार तक हो जाएगी

सेंट्रल लाइब्रेरी परिसर में वर्तमान में पाठकों के पढ़ने के लिए अलग-अलग विषयों की ढाई हज़ार पुस्तकें उपलब्ध है.विस्तार हो जाने के बाद लगभग चार हज़ार पुस्तके और भी बढ़ जाएगी। पुस्तके जो उपलब्ध है उनमेंजिसमें कला, विज्ञान गणित,इंजीनियरिंग मैनेजमेंट,कानून,मोटिवेशनल,मेडिकल,अध्यात्मप्रतियोगी परीक्षाओं के स्टडी मटेरियल शामिल है। इसके अलावा साहित्य जगत,उपन्यास और ख्यातिलब्ध लेखकों की पुस्तकों का भी संग्रह रखा गया है। इसी तरह डिज़िटल लाइब्रेरी में तीस कंप्यूटर सिस्टम इंस्टाल किया गया है जिसमें पांच हज़ार स्टडी मटेरियल उपलब्ध है,इसके ज़रिए लोग देश-दुनिया से जुड़ भी रहें है और डिज़िटल तरीके से पढ़ाई भी।

युवाओं को मिलेगा लाभ-कमिश्नर

निगम कमिश्नर एवं एमडी अजय त्रिपाठी ने कहा की सेंट्रल लाइब्रेरी से निश्चित तौर पर पढ़ने वालों को काफी लाभ मिल रहा है। पाठकों की मांग पर लाइब्रेरी का विस्तार किया जा रहा है,इससे अंचल के लोगों को लाभ मिलेगा खासकर युवाओं को।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close