बच्चों को पढ़ाने एक्सपर्ट ने दिया रोचक टिप्स..तीन दिवसीय कार्यशाला में 77 शिक्षकों की भागीदारी.. संतोष और लक्ष्मी को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का सम्मान

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर—-सीपत में जोन स्तरीय सरल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञों ने शिक्षकों को छात्र और छात्राओं के लिए भाषा और गणित की मूल दक्षताओं के बारे में अवगत कराया। भाषा और गणित के सरल स्वरूप की तकनिकी पहलुओं को जानने के बाद प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों ने अपनी खुशियों का जाहिर भी किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now
               शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवाडीह सीपत में भाषा और गणित की मूल दक्षताओं की प्राप्ति विषय पर तीन दिवसीय जोन स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के 28 प्राइमरी स्कूलों के 77 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।  इस दौरान मास्टर ट्रेनर अमरदीप भोगल और सावित्री सेन ने सरल विषयक पर सुनना, बोलना, पढ़ना, करना और लेखन को मजबूती देने की जरूरतों बल दिया। दोनों एक्सपर्ट ने  शिक्षकों को बताया की बच्चों की काबिलियत पर विश्वास रखना होगा। उन्हें अपने आप से सीखने का आनंद लेने के लिए प्रेरित करें।
 
             शिक्षकों को लाल घर, नीला घर, हरा घर से परिचय करवाते हुए कौन से स्तर के बच्चों को किस घर में रहेंगे यह भी बताया गया।  प्रक्षिक्षण के पहले दिन पढ़ने की जांच, कक्षा संचालन, लक्ष्य और हमारी योजनाएं और अपेक्षाएं के बारे में बताया। समूहवार गतिविधियां, सुनना एवं बोलना गपशप, अनुच्छेद पढ़ना,कहानी पढ़ना, बाराखडी, शब्द निर्माण के साथ शब्द भंडार से भी अवगत कराया। बच्चों में वर्ण पहचान और शब्द निर्माण के लिए गतिविधियां,पाठ संबंधी गतिविधियां की जानकारियों को दोनों एक्सपर्ट ने साझा किया। 
 
                   प्रशिक्षण के दूसरे दिन लेखन, अभ्यास कार्य, माइंड मैपिंग, स्वयं – लेखन (मनपसंद विषय पर लिखना) कक्षा के प्रमुख लक्षण और बिंदु, गणित में बच्चों के स्तर की जांच के टिप्स दिए गए। जांच के दौरान ध्यान देने योग्य बातों को विशेषज्ञों ने बताया। कक्षा संचालन, लक्ष्य लक्षित समूह, गणित संबंधी बातचीत, संख्या चार्ट वाचन, फार्म एवं जीपीएफ भरना बताया गया।
 
                     प्रक्षिक्षण के तीसरे और अंतिम दिन तीली से क्रियाएं, तीली से जोड़ घटाव, गुणा की अवधारणा, भाग की अवधारणा, विस्तार सारणी वाचन, करेंसी नोटों से परिचय क्रियाएं जोड़ घटाव खेल-खेल में कैसे गणित को अपनाएं विषय को बताया गया।
 
           प्रक्षिक्षण कार्यक्रम में शासीकय कन्या उच्तत्तर माध्यमिक विद्यालय सीपत, शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक  विद्यालय सीपत, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जांजी, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पंधी ,शासकीय हाई स्कूल पोड़ी, शासकीय  हाई स्कूल गुड़ी, शासकीय हाई स्कूल दर्राभाठा के कक्षा तीसरी से पांचवी तक पढ़ाने वाले सभी  77 शिक्षक,शिक्षिकाएं शामिल हुए।
 
               समापन कार्यक्रम में बतौर अतिथि पूर्व शैक्षिक समन्वयक प्रमोद कुमार मिश्रा ने विभागीय योजनाओं प्रशिक्षणों को संकुल से विद्यालयों तक परिणित करने की बात कही। प्रशिक्षण प्रभारी संकुल शैक्षिक समन्वयक प्रमोद कुमार पाण्डेय ने सरल प्रशिक्षण के आगामी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण में उत्कृष्ठ प्रतिभागी शिक्षक के रूप में संतोष धुलिया और उत्कृष्ठ शिक्षिका के रूप में लक्ष्मी माल्या को अतिथियों ने लेखनी देकर सम्मानित किया।
 
                  कार्यक्रम में संकुल शैक्षिक समन्वयक सह मास्टर ट्रेनर के रूप में श्रीकांत श्रीवास, तुलेश्वर सिंह कौशिक, रामबाबू कर्ष,रामप्रसाद साहू, रमेश पटेल, धर्मेंद्र प्रकाश गौरहा सहित अन्य उपस्थिति थे ।
 
close