जब कनकन बाई के इस जवाब पर खुशी जताते कलेक्टर सिन्हा ने भेंट किया गुलदस्ता

Shri Mi
4 Min Read

जांजगीर-चाम्पा/ अपनी पदस्थापना के साथ ही जिले के एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक मुख्यालयों में स्थानीय अधिकारियों की बैठक और एक गांव से दूसरे गांव में सुबह से शाम तक दौरा कर विकास कार्यों सहित शासन की योजनाओं का निरीक्षण कर रहे कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज फिर बलौदा ब्लॉक में अपनी दस्तक दी।सुबह से उन्होंने गौठान, अस्पताल, धान खरीदी केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, आत्मानंद स्कूल, तहसील कार्यालय, नरेगा व जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण तो किया ही, इसके साथ ही कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय बलौदा में स्थानीय अधिकारियों की बैठक लेकर सख्त निर्देश दिए कि शासन की योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन तथा हितग्राहीमूलक योजनाओं का समय पर हितग्राहियों को लाभ दिलाना, गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यों को समय पर पूरा कराना तथा आमनागरिकों के कार्य सहानुभूति के साथ बिना किसी भ्रष्टाचार के समय पर प्राथमिकता से होना चाहिये।

Join Our WhatsApp Group Join Now

निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत नवापारा में जब वे ग्रामीण महिला कनकन बाई के घर पहंुचे तो जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगे नल और पानी की आपूर्ति पर सवाल किए। कलेक्टर ने उनसे कहा कि नल लग गया है, पानी मिल रहा है, जिस तरह बिजली का बिल देते हो, वैसा ही कुछ पैसा पानी का भी देंगे न ?

ताकि किसी प्रकार की खराबी आ जाने पर सुधारकार्य के लिये किसी को जिम्मेदारी दी जा सकें। कलेक्टर के सवाल पर कनकन बाई ने कहा कि सरकार ने पीने के पानी की व्यवस्था की है तो जो भी बिल तय किया जाएगा देंगे। कलेक्टर ने गांव की इस महिला के जवाब पर खुशी जताते हुए तत्काल गुलदस्ते भेंट कर दिए और गांव के अन्य लोगों को भी पानी की उपयोगिता को समझने का संदेश दिया।

गांव की गलियों में पानी आपूर्ति को जांचने, परखने गए कलेक्टर श्री सिन्हा ने कनकन बाई के घर में लगे नल की टोंटी को घुमाकर पानी की जांच की। जर्वे में धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण कर किसानों के धान को सही तरीके से तौलकर खरीदने और समय पर उठाव के संबंध में निर्देश दिए।

ग्राम पोछ और औरईकला में कलेक्टर ने नरेगा अंतर्गत तालाब खुदाई तथा पहुंचमार्ग का अवलोकन किया। कलेक्टर ने कच्ची राह में पैदल चलते हुए निर्माणाधीन तालाब के कार्यों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से बात की। उन्होंने समय पर कार्य पूरा करने और मजदूरों को समय पर भुगतान के निर्देश दिए। ग्राम पहरिया में कलेक्टर ने मत्स्य पालन को प्रोत्साहित करने तालाब का अवलोकन किया।

तालाब के पार में खड़े होकर अटल मछुवारा समिति के सदस्यों से चर्चा की। उन्होंने मछली उत्पादन को बढ़ाने तथा इससे होने वाली आमदनी को बताते हुए जिले में मछुवा समिति का भी ऋण हेतु केसीसी बनाने की जानकारी दी। कलेक्टर श्री सिन्हा ने ग्राम पहरिया के अन्धरी दाई मंदिर में संचालित रामायण मंडली प्रतियोगिता में उपस्थित होकर मानस गान करने वाले ग्रामीणों को न सिर्फ प्रोत्साहित किया, अपितु प्रतियोगिता में विजेता कलाकारों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ममता यादव, जनपद सीईओं तथा तहसीलदार भी उपस्थित थे।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close