शराब दुकान में रंगदारी, नहीं देने पर धारदार हथियार से हमला

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। राजधानी में देर रात हथियार बंद बदमाशों ने शराब दुकान में घुसकर दो कर्मचारियों पर हमला कर दिया है। ये हमला शराब फ्री में नहीं देने पर गुस्साएं बदमाशों ने किया है। घटना में दुकान के सेल्समैन सहित कुछ कर्मचारी घायल हो गए है। घटना के बाद कर्मचारियों ने विधानसभा सभा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना बुधवार की रात 10:05 की है। सद्दू स्थित अंग्रेजी शराब दुकान को बंद करने के बाद कर्मचारी हिसाब किताब कर रहे थे। इस दौरान सहदेव सोनी नाम का युवक दुकान के अंदर आया और शराब मांगते हुए गाली गलौज करने लगा। इसके बाद उसे दुकान के बाहर निकाल कर उसे जाने को कहा। आरोपी थोड़ी देर बार अपने साथ आठ से दस युवको को अपने साथ लाकर दुकान के अंदर जबरदस्ती घुस गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सभी आरोपी हाथ में रॉड, डंडा और नुकीला चीज पकड़े हुए थे। देखते ही देखते आरोपी शराब दुकान के स्टाफ बी किशन, देवेंद्र पाठक के साथ मारपीट करने लगे। इतने में आरोपियों के साथ आये कुछ युवक अपने पास रखे धारदार हथियार से देवेंद्र पाठक और किशन राव पर हमला कर दिया। साथ ही शराब नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस घटना के बाद दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों में सहदेव सोनी, रवि सोनी, घनश्याम सोनी, सोमनाथ सोनी, रोहित सागर, राम सोना और मिथलेश विश्वकर्मा है। वहीं इस मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close