Google search engine

Face Swelling- चेहरे पर आ रही सूजन से छुटकारा,करे ये उपाय

Ubtan Skin care Tips, Blackheads on Face, Home Made Scrub, Face wash, Mistakes During Face wash

Face Swelling/चेहरे पर अलग लंबे समय से सूजन बना हुआ तो है सावधान हो जाएं, क्योंकि ये खतरे की घंटी हो सकती है. डर्मेटोलॉजिस्ट के मुताबिक, चेहरे पर सूजन के मुख्य रूप से तीन कारण हो सकते हैं. कई बार सोकर उठने पर थोड़ी देर सूजन रहता है. ऐसा सोते समय चेहरे पर तरल पदार्थ के जमने का कारण हो सकता है.

Join WhatsApp Group Join Now

पेट के बल या सिर नीचे करकरे सोने वालों में ये आम होता है. लेकिन अगर सूजन लंबे समय तक बना रहे तो इसके कुछ और कारण हो सकते हैं. आइए जानते हैं चेहरे पर सूजन (Face Swelling) का कारण और इससे बचने का आसान उपाय…

चेहरे पर सूजन के मुख्य 3 कारण
 1. स्किन एलर्जी
एलर्जी फीवर या गड़बड़ खानपान की वजह से हो सकती है. इसकी वजह से चेहरे पर सूजन बन सकता है. एलर्जी पराग, पालतू जानवरों की रूसी या कुछ खाद्य पदार्थों के कीड़े के काटने से हो सकता है. एलर्जी की वजह से साइनस संकुचित हो सकता है और चेहरा फूल सकता है.Face Swelling

2. स्किन इलास्टिसिटी खत्म होना
त्वचा का लचीलापन खत्म होने की वजह से भी चेहरे पर सूजन हो सकता है. उम्र बढ़ने के साथ स्किन की इलास्टिसिटी कम होती जाती है, इसकी वजह से रात में तरल पदार्थ जमा हो जाता है और चेहरे पर सूजन बढ़ जाता है. इसे रोक पाना मुश्किल होता है. क्योंकि उम्र के साथ स्किन ढीली होती जाती है. हालांकि, त्वचा के प्राकृतिक कोलेजन का उत्पादन बढ़ाकर आप कुछ हद तक स्किन को सॉफ्ट बना सकते हैं.

3. नमक और शराब का सेवन

ज्यादा शराब और नमक का सेवन भी चेहरे पर सूजन का कारण बन सकता है. कई बार सोडियम वाले फूड्स की वजह से यह समस्या बन जाती है. चेहरे पर सूजन डिहाइड्रेशन का संकेत भी हो सकता है. खासकर तब जब ज्यादा नमक और शराब का सेवन किया हो. डिहाइड्रेशन की कमी के चलते शरीर में पानी जमा हो सकता है. इसी वजह से चेहरे पर सूजन बढ़ सकती है.Face Swelling

चेहरे के सूजन से छुटकारा पाने के उपाय

1. हाइड्रेटेड रहने के लिए दिनभर जितना हो सके पानी पिएं. हाइड्रेशन बॉडी से एक्स्ट्रा लिक्विड को बाहर निकालकर सूजन को कम करने में मदद करता है.
2. नमकीन और प्रोसेस्ड वाले फूड्स के सेवन से बचें. क्योंकि हाई सोडियम का लेवल पानी को जमा कर सकता है.

3.  सोते समय सिर को ऊंचा रखने एक से ज्यादा तकिया लगाएं. इससे चेहरे के ऊतकों में तरल पदार्थ जमा नहीं होगा और सूजन नहीं आएगी.
4. सुबह-सुबह कुछ देर तक चेहरे की ठंडी सिंकाई से सूजन से आराम मिल सकता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

close
Share to...