Facebook लाया Messenger के लिए नया फीचर, ऐसे आएगा यूज़र्स के काम

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर।Facebook Vanish Mode: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के इंस्टेंट मैसेजिंग एप WhatsApp के बीटा यूज़र्स को जिस तरह डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर (Disappearing Message) फीचर मिलने लगा है, ठीक इसी तरह अब Facebook अपने मैसेंजर और Instagram यूज़र्स के लिए भी एक नया फीचर लेकर आया है। नए फीचर का नाम वैनिश मोड है, क्या है ये नया फीचर और कैसे करता है काम आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं। जैसा की इसके नाम से संकेत मिल रहा है वैनिश मोड ऐनेबल होने के बाद जैसे ही आप मैसेज पढ़ लेंगे और चैट से बाहर आएंगे मैसेज खुद-ब-खुद गायब हो जाएंगे। वैनिश मोड में टेक्स्ट, इमोजी, पिक्चर यानी तस्वीर, वॉयस मैसेज या स्टिकर रिसीवर के देखने के बाद चैट से बाहर आते ही गायब हो जाएंगे।CGWALL WHATSAPP NEWS GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

Vanish Mode: ऐसे करें ऐनेबल

Messenger में ऐसे करें ऐनेबल: फेसबुक द्वारा दिए जा रहे वैनिश मोड को इस्तेमाल करना काफी आसान है। अपडेट मिलने के बाद मैसेंजर चैट थ्रेड स्वाइप अप करते ही फीचर ऐनेबल हो जाएंगे। वैनिश मोड ऐनेबल होने के बाद स्क्रीन डार्क हो जाएगी जिससे की आपको ये पता चलेगा की फीचर ऐनेबल हो गया है।

Vanish Mode: ऐसे करें डिसेबल

स्वाइप अप करने पर आप फिर से नॉर्मल मोड में आ जाएंगे या तो इस फीचर को डिसेबल करने के लिए आपको स्क्रीन के ऊपर दिखाई दे रहे टर्न ऑफ वैनिश मोड बटन पर टैप करें। Messenger के लिए वैनिश मोड अपडेट के जरिए फिलहाल चुनिंदा देशों में यूज़र्स को दिया जा रहा है, जल्द ये फीचर इंस्टाग्राम के लिए भी रोलआउट किया जाएगा।

close