क्या आपको मिला है SBI बैंक अकाउंट ब्लॉक होने का मैसेज, तो जान लें इसकी पूरी सच्चाई

Shri Mi
2 Min Read

क्या आपको ऐसा मैसेज (Fake Message) मिला है, जिसमें कहा गया है कि आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का बैंक अकाउंट (Bank Account) ब्लॉक हो गया है. तो, आपको बता दें कि यह मैसेज बिल्कुल फर्जी और झूठा है. इस पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करें. यह आपको धोखाधड़ी (Fraud) में फंसाने का एक जरिया हो सकता है. इसलिए, आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है. पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है. उसने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा है कि ऐसा मैसेज सर्रकुलेशन में है कि आपका एसबीआई का आधिकारिक अकाउंट ब्लॉक हो गया है. उसने बताया है कि यह मैसेज फर्जी है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके साथ पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ट्वीट में कहा है कि आप अपनी निजी जानकारी या बैंकिंग डिटेल्स को पूछने वाले ईमेल या एसएमएस का जवाब नहीं दें. उसने आगे कहा है कि अगर आपके पास कोई ऐसा मैसेज आता है, तो उसकी जानकारी तुरंत [email protected] इस पते पर दें.

मैसेज में क्या कहा गया है?

अपने ट्वीट में, पीआईबी फैक्ट चेक ने एसएमएस का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इस एसएमएस में कहा गया है कि आपके एसबीआई बैंक के दस्तावेज एक्सपायर हो गए हैं. इसमें एक लिंक भी दिया गया है, जिसे क्लिक करने को कहा गया है. इस लिंक का इस्तेमाल करके यूजर को अपडेट करने के लिए कहा गया है.

इसके अलावा एसबीआई हाल ही में ग्राहकों के लिए डिजिटल सुरक्षा को लेकर गाइडलाइंस लेकर आया है. इसकी मदद से ग्राहक सुरक्षित ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. क्योंकि वित्तीय सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण हो गई है, इसलिए एसबीआई ने क्रेडिट और डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर कुछ सेफ्टी टिप्स पेश की गई हैं. बैंक के मुताबिक, एटीएम या पीओएस ट्रांजैक्शन को करते समय अपने आसपास के माहौल से अवगत रहें. इसके साथ पिन को डालते समय कीपैड को कवर कर लें.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close