फैक्ट्री भंगार चोर गिरोह का पर्दाफाश..लाखों का कबाड़ बरामद..नाबालिग समेत 5 आरोपी को जेल

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—-सिरगिटटी पुलिस ने फैक्ट्रियों से लोहे और अन्य सामानों की चोरी करने वाले गिरोह को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से करीब एक लाखो का सामान बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ  41(1-4) और आईपीसी की धारा 379,34 का अपराध दर्ज किया गया।  आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया है।
पकड़े गए आरोपियों का नाम
1)  राहुल यादव उर्फ छोटू पिता राजू यादव निवासी गजरा चैक लोको काॅलोनी सिरगिट्टी।   2) राकेश सोनार उर्फ उड़िया पिता महेश्वर सोनार निवासी संतोषी मंदिर के सामने नयापारा 3) गरीब दास कहार उर्फ गोलू पिता छोटेलाल कहार निवासी सब्जी मण्डी लालखदान        4 ) तरूण सिंह उर्फ छोटू पिता दलविंदर सिंह निवासी फोकट पारा मोपका, सरकण्डा।     5) एक नाबालिग बालक
         सिरगिट्टी पुलिस के अनुसार मुखबीर से जानकारी मिली कि राहुल यादव नामक ब्यक्ति लोको खोली के खण्डर मकान में चोरी के लोहे को छिपा कर रखा है। बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा हैै। सूचना पर तत्काल टीम का गठन कर घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। 
              पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम राहुल यादव उर्फ छोटू पिता राजू यादव बताया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि अपने साथी सोमदत्त मरावी उर्फ सोनू, संदीप पाण्डेय उर्फ चिंगरी, दीक्षित प्रसाद उर्फ रवि, राकेश सोनार उर्फ उड़िया, गरीब दास कहार उर्फ गोलू, तरूण सिंह उर्फ छोटू के साथ मिलकर सिरगिट्टी क्षेत्र में पल्सर, एक्टिवा, सीडी डिलक्स और साइन मोटर सायकल से घुमकर कबाड़ की चोरी किए हैं।
             राहुल यादव के निशानदेही पर एक नाबालिग समेत राकेश सोनार उर्फ उड़िया को हिरासत में लिया गया। आरोपियों ने  बताया कि सोमदत्त मरावी उर्फ सोनू पिता बुधराम मरावी, तरूण सिंह, गोलू उर्फ गरीब दास, संदीप पाण्डेय उर्फ चिंगरी के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया है। चोरी के सामान को लोको काॅलोनी स्थित रेलवे के खंडर मकान में रखा है।
                  रेलवे के खंडहर मकान से चोरी के सभी कबाड़ को बरामद किा गया। इसके अलावा चोरी में इस्तेमाल किए गए एक्टिवा,पल्सर को बरामद किया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद न्यायालय के हवाले किया गया है। 
               कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी सागर पाठक,  शोभित केवट, आरक्षक जितेन्द्र जाधव, अफाक खान, शशीकांत जायसवाल, अशोक कोरम व संजय यादव की अहम भूमिका रही।
TAGGED: ,
close