सिम्स की फर्जी डीन गिरफ्तार…पति पत्नी ने मिलकर ठगा 12 लाख रूपया…तीनों ने ऐसे दिया ठगी की घटना को अंजाम

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर– पुलिस ने सिम्स में डॉक्टर की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीसरा आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगद भी बरामद किया है। मामले में  गोंडपारा निवासी स्वाती साहू ने सिटी कोतवाली थाना में 27 फरवरी 2923 को अपराध दर्ज कराया था। मामले में पुलिस तीन आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,419,120(बी) 34 का अपराध दर्ज तलाश कर रही थी। 
 सिटी कोतवाली थानेदार स्वाती साहू ने थाना पहुंचकर ठगी का अपराध दर्ज कराया। लिखित शिकायत में स्वाती साहू ने बताया कि वह हरदेवलाल मंदिर के पास गोंडपारा की रहने वाली है। उसने मास्टर आफ डेंटल सजर्री का कोर्स किया है। पिता अजय कुमार साहू का गोंडपारा में अनाज की दुकान है।
स्तुति जूलियस और अनीश जूलियस गुरू विहार कालोनी मुक्तीधाम के सामने सरकंडा में रहते हैं। स्वाती साहू ने बताया कि  स्तुति जूलियस से उसकी धीरे धीरे पहचान हुई। इसी दौरान स्वाती साहू ने बताया कि वह डेंटल सर्जन की पढाई की है। बातचीत के दौरान स्मृति जुलियस ने बताया कि सिम्स अस्पताल में दंत चिकित्सक के पद डाक्टर की नौकरी लगा सकती है। लेकिन इसके लिए कुछ खर्च करना होगा।
प्रदीप आर्य ने बताया कि स्तुति जुलियस ने 9 अप्रैल 2021 से स्वाती साहू से लगातार अलग अलग तारीख में नौकरी लगाने के नाम पर 12 लाख रूपये लिए। नौकरी नहीं मिलने और रूपये वापस नहीं होने की सूरत में स्वाती साहू ने 27 फरवरी 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया। 
 वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर मामले को विवेचना में लिया गया। आरोपियो को गिरफ्तार करने थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। स्तुति जूलियस को घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ के दौरान स्तुति जूलियस ने जुर्म कबूल किया। स्तुति ने बताया कि कनकलता यादव को सिम्स का डीन बताकर प्रार्थीया से बात करायी है। इसके बदल में ढाई लाख रूपया लिया है। अपने पति अनिश जूलियस के माध्यम से स्वाती साहू का लेंड लाईन से षडयंत्र पूर्वक इंटरव्यू करवाई।
आरोपीयां स्तुति जूलियस से ठगी की रकम 1,50,000 रूपये और कनकलता यादव से 20,000  रूपये बहरामद किया गहा है। मामले में तीसरा आरोपी अनीश जूलियस फरार है। आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर  न्यायालय पेश किया गया है ।
पकड़े गए आरोपियों का नाम
1) स्तुति जूलियस पति अनिश जूलियस निवासी गुरू विहार कालोनी सरकंडा बिलासपुर
2) कनकलता यादव पति महेश कुमार यादव निवासी कतियापारा थाना सिटी केातवाली
3) अनीश जुलियस निवासी गुरू बिहार कालोनी थाना सरकन्डा बिलासपुर ( फरार)
Share This Article
close