चर्चित भंवरी देवी हत्याकांड के आरोपी और पूर्व मंत्री का निधन, कुछ दिन पहले मिली थी जमानत

Shri Mi
3 Min Read

राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा (Former Minister Mahipal Maderna) का रविवार सुबह निधन हो गया. वे 69 साल के थे और कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थे. प्रदेश में जल संसाधन मंत्री रहने के दौरान जोधपुर जिले की एक ANM भंवरी देवी के अपहरण और हत्या के मामले में उनको मंत्री पद से हटा दिया गया. इस मामले में वे करीब 10 साल तक जेल में रहे. हाल ही में उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिली थी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

दरअसल, पूर्व जल संसाधन मंत्री और दिग्गज नेता महिपाल मदेरणा का देहांत आज सुबह हो गया. वे लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. वहीं, मदेरणा के शव को सुबह 10:00 बजे उनके पैतृक गांव चाडी ले जाया जाएगा. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं, जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र की राजनीति में महिपाल मदेरणा की बेहद मजबूत पकड़ रही. उनके परिवार में उनकी पत्नी जोधपुर की जिला प्रमुख लीला मदेरणा और दो बेटियां हैं. एक बेटी दिव्या ओसियां से विधायक है. वहीं, महिपाल मदेरणा करीब 19 साल तक जोधपुर के जिला प्रमुख रहे. वे दो बार ओसियां से विधायक भी चुने गए.

भंवरी देवी कांड में फंसे थे महिपाल मदेरणा

गौरतलब है कि बीते सितंबर साल 2011 में भंवरी देवी कांड ने देशभर के मीडिया चैनलों में सुर्खियां बटोरी थीं. उस दौरान महिपाल मदेरणा कांग्रेस के कद्दावर नेता और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार में जल संसाधन मंत्री थे. उसके बाद में भंवरी देवी के साथ उनकी सीडी सामने आने के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था. इस केस के बाद से ही मदेरणा लगातार जेल में बंद थे. वहीं मदेरणा की मौत के बाद सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर अपनी संवेदना प्रकट की है.

कानून के थे विशेष जानकार, थर्राते थे अधिकारी

बता दें कि पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा ने अपनी पढ़ाई जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से प्राप्त की थी, उन्होंने बीए एलएलबी तक पढ़ाई की. इस दौरान महिपाल मदेरणा को पढ़ाई का बहुत शौक था वह अक्सर बैठे-बैठे कई नए कानूनों को पढ़ते रहते थे . खासतौर पर उनकी पकड़ प्रशासनिक विधि पर थी, जिसके चलते किसी भी बड़े अधिकारी की गलतियों को उनके सामने ही दुरुस्त करने की क्षमता रखते थे. इसके चलते कई बार अधिकारियों को उनके सामने जाने में भी डर लगता था.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close