खाद कालाबाजारी का विरोध..किसान नेता ने बताया..जनता को नहीं चाहिए महंगी बिजली

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— भारतीय किसान संघ नेता धीरेन्द्र दुबे की अगुवाई में किसानों ने मस्तूरी अनुविभागीय प्रशासन को 6 बिन्दु वाला मांग पत्र दिया। मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र मे दिए जाने के बाद धीरेन्द्र दुबे ने बताया कि कमोबेश सभी ग्राम पंचायतों में गौठानो की स्थिति ठीक नहीं है। बिजलाी की समस्या से ग्रामीण जन जीवन बुरी तरह से परेशान है। खाद की कालाबाजारी से किसानों की स्थिति काफी खराब हो चुकी है।
 
               मस्तूरी अनुविभागीय अधिकारी प्रशासन को भारतीय किसान संघ नेताओं ने जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे की अगुवाई में 6 बिन्दु वाला मांग पत्र सीएम  के नाम दिया। एसडीएम प्रशासन को मांग पत्र दिए जाने के बाद धीरेन्द्र ने बताया कि कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी से किसान और आम जनता परेशान है। आज हमें प्रशासन को किसान और आम जनता की परेशानियों को लेकर मांग पत्र दिया है। यदि मांग पर विचार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किय जाएगा। 
 
       धीरेन्द्र ने बताया कि हमने प्रशासन को बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में आधारभूत संरचना समेत गौठानो का निर्माण किया जाए। बिजली बिल में की गई बढ़ोतरी को यथावत रखते हुए मस्तूरी विकासखंड के ग्रामों में लो वोल्टेज की समस्याओं को दूर किया जाए। जनता को अघोषित बिजली कटौती से छुटकार दिलाया जाए।
 
        धीरेन्द्र ने बताया कि विकासखंड मस्तूरी में खाद की पूर्ण आपूर्ति नहीं होने से किसान परेशान है। खाद में जमकर कालाबाजारी का खेल हो रहा है। विकासखंड मस्तूरी में खाद बीज और कीटनाशक परीक्षण केंद्र स्थापित किया जाना बहुत जरूरी है। लीलागर नदी पाराघाट में 2016 में पाराघाट से बेटरी तक व्यपवर्तन का कार्य शुरू किया गया था। लेकिन आज भी काम अधूरा है। नगर का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
 
             किसान नेता ने कहा कि हमने सरकार से मांग की है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि 4 की वजाया एक एकमुश्त प्रदान की जाए। इस दौरान महेंद्र पटेल अध्यक्ष विकास खंड मस्तूरी ,सोनू तिवारी , सजीवन साहू ,अमृत साहू , भानु प्रताप पटेल , अनिता पटेल ,हीराराम रजक , अनन्द राम साहू , संतकुमार, गोपाल यादव , कन्हैया श्रीवास ,रामनाथ वर्मा , रमेश सिंह , कमलेश सिंह , प्रदीप कुमार , हेमंत पटेल , संतोष कुमार , गंगाराम , घसिया राम हीराराम पटेल , सहित बड़ी संख्या में किसान संघ के कार्यकर्ता एवम कृषक उपस्थित थे ।
TAGGED:
close