विधायक यू डी मिंज के प्रयासों से कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के किसानों को मिल रहा लाभ

Chief Editor
2 Min Read

जशपुर । कुनकुरी विधायक एवम संसदीय सचिव  यू डी मिंज  के विशेष प्रयास से विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में किसानों के दलहन,तिलहन एवम धान्य फसलों को बढ़ावा देने एवम किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण हेतू पूरे कुनकुरी विधानसभा में “अपनी क्यारी अपनी थाली” को सार्थक करते हुए बीज वितरण योजना द्वारा मक्का बीज एवम  मूंग बीज का वितरण किया जा रहा है  । यू डी मिंज  के प्रयास से पूरे क्षेत्र में करीब 7 से 8 हजार किसान लाभान्वित होंगे । वर्तमान में जहाँ केंद्र सरकार किसानों पर लगातार  विभिन्न  तरह के अत्याचार कर कर रही है, वही छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार और कुनकुरी विधायक  यू डी मिंज  किसानों के  विकास में निरन्तर नई नई योजना द्वारा उनको लाभ पहुंचा रहे हैं ।
 ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी कुनकुरी विधानसभा में निशुल्क बीज वितरण का कार्य हुआ जिसके  तहत क्षेत्र के किसानों के उत्पादन में वृद्धि हुई और आर्थिक रूप से  उन्हें विशेष लाभ  मिला जिसको देखते हुए इस वर्ष भी बीज वितरण कार्यक्रम की शुरुआत आज कुनकुरी विधायक द्वारा गिनाबहार और नारायणपुर में निशुल्क बीज वितरण कर के की।
 इस कार्यक्रम में विधायक ने उपस्थित सैकड़ो किसानो को अपने उद्बोधन में कहा कि उन्हें शासन की लायी गयी विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिये ,सरकार जैसे उनके लिए नित नई नई योजनाएं ला रही है । उन्हें भी इन योजनाओं का बढ़ चढ़ कर फायदा  लेना चाहिए, कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष एस इलियास,उपाध्यक्ष रॉबर्ट एक्का जनपद अध्यक्ष अंजना मिंज, नगर पंचायत अध्यक्ष अजेम टोप्पो अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष इफ्तिखार हसन,नगर उपाध्यक्ष जगदीश आपट आदिवासी प्रदेश उपाध्यक्ष अनिमानंद,सज्जाद अली,बी डी सी मेरी कृपा ,निर्मल सिंह, नीलू केरकेट्टा,रोशनी लकडा, विजय यादव,नीरज पारीक,प्रदीप गिनाबहार,प्रताप,कुंदन पन्ना एवम समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close