पॉवर प्लान्ट के खिलाफ किसानों ने खोला मार्चा.. धीरेन्द्र दुबे कहा..जालान के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं होने पर..भारतीय किसान संघ करेंगा आंदोलन

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—-भारतीय किसान संघ बिलासपुर ईकाई प्रमुख धीरेन्द्र दुबे की अगुवाई में किसानों ने जिला प्रशासन के सामने लिखित शिकायत कर वसुंधरा स्टील प्लान्ट संचालकों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। किसान नेता धीरेन्द्र समेत सभी किसानों ने मामले में जिला प्रशासन के अलावा आईजी और पुलिस कप्तान से भी शिकायत की है। किसान नेता धीरेन्द्र ने बताया कि जिन उम्मीदों के साथ किसानों ने अपनी जमीन को कम्पनी को दिया। सारे सपनों को कम्पनी ने ना केवल चकनाचूक किया है। बल्कि किसानों के हितों के साथ शासन को भी कम्पनी ने धोखा दिया है।
             किसान नेता धीरेन्द्र दुबे की अगुवाई में पाराघाट में पाराघाट, बेलटुकरी,भनेशर के किसानों ने  कलेक्टर , पुलिस महानिरीक्षक , पुलिस कप्तान के सामने वसुंधरा स्टील एण्ड पार कम्पनी की शिकायत की है। किसानों ने लिखित शिकायत में बताया कि मस्तूरी विकासखण्ड क्षेत्र के वसुंधरा पावर प्लांट के मालिक सुशील कुमार जालान ने पाराघाट भनेशर ,बेलटुकरी के किसानों से जमीन खरीदा।        
               कम्पनी ने 5 मार्च 2010 में लोक जनसुनवाई का आयोजन किया। जनसुनवाई में गांव के 139 किसनों ने हिस्सा लिया। इस दौरान कम्पनी ने राज्य के ओद्योगिक नीति के तहत व्यवस्थापन ,पुनर्वास और परिवार के सदस्यों को नौकरी देने का वादा किया। भोलेभाले किसानों को विश्वास में लेकर जल्द ही कार्य प्रारंभ करने का भी आश्वासन दिया। बावजूद इसके लाभ मिलना तो दूर कंपनी ने आज दिनांक तक कोई कार्य नही किया है। 
              कंपनी मालिक ने राज्य शासन और किसानों को धोखे में रखकर किसानों से सस्ते दर पर खरीदी गयी जमीन को गुपचुप तरीके से राशि स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी को  बेच दिया। रातों रात जमीन का ऊंचे दाम में करने के बाद मार्च 2021 में राशि पावर के नाम पर रजिस्ट्री  किया गया।
            पुलिस और जिला प्रशासन को धीरेन्द्र दुबे ने बताया कि जमीन बेचने के पहले ना तो इस्तेहार ही किया गया। ना ही प्रभावित गांव में मुनादी ही करवाया गया है। और ना ही सौदा के तहत किसानों को कोई लाभ ही दिया गया है। 
             खबर मिलने के बाद प्रभावित ग्राम के किसानों ने मस्तूरी तहसील कार्यालय पहुंचकर दंडाधिकारी राजस्व और तहसीलदार से शिकायत को 5 और 19 अप्रैल 2022 में नामांतरण पर रोक लगाए जाने को लेकर आपत्ति जाहिर किया है। किसान नेता ने कहा कि किसानों के खिलाफ धोखाधड़ी करने वाले वसुन्धरा पावर प्लान्ट मालिक सुशील कुमार जालान के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाए।
             भारतीय किसान संघ बिलासपुर ईकाई अध्यक्ष धीरेन्द्र ने पत्रकारों को बताया कि हमारी मांग है कि किसानों की जमीन को वापस किया जाए। प्लान्ट के मालिक ने किसानों से छल कर औने पौने दाम पर जमीन रीद कर लाखों रूपये एकड़ में बेचा गया है। हमारी मांग है कि  किसानों को जमीन वापस किया जाए। या फिर बेची गयी जमीन की राशि में हिस्सा दिया जाए। साथ ही सुशील कुमार जालान पर अपराध दर्ज किया जाए। यदि किसानों की मांग पूरी नहीं होती है। तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
             पुलिस और जिला प्रशासन को शिकायत पेश करते समय भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री सोनू तिवारी ,राजू सिंह माधव सिंह, विक्रम सिंह ,महेश यादव , आनंद ध्रुव ,ठाकुर राम ,गोरेलाल ,संतराम , शुशील ,परमानंद चंद्राकर , परमेश्वर चंद्राकर ,लक्मन रात्रे , किसुनदास ,सहित बड़ी संख्या में प्रभावित कृषक उपस्थित थे ।
close