कुंडली बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसान ने खाया जहर

Shri Mi
2 Min Read

सोनीपत।हरियाणा में सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर चल रहे धरना स्थल पर किसानों की दुर्दशा से आहत होकर सोमवार को एक बुजुर्ग किसान ने सल्फास खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के जिला तरनतारन के गांव पटलपाई से सोमवार तडक़े ही आए किसान निरंजन (65) ने दोपहर को धरना स्थल पर सल्फास खा लिया। वह धरना स्थल से कुछ दूर निहंगों के पास बैठे थे। जहर खाने के बारे में उनके साथ बैठे साथी किसानों को भी पता नहीं लगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके बाद वह स्वयं ही मंच पर पहुंचे और खुद के सल्फास खा लेने की जानकारी साथी किसानों को दी। इस पर उनके गांव के बलबीर, मुख्त्यार सिंह व अन्य किसानों ने उन्हें तुरंत वाहन में सामान्य अस्पताल सोनीपत में पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें पीजीआई, रोहतक रेफर कर दिया। इस दौरान निरंजन ने कहा कि उन्होंने अपने किसानों की दुर्दशा देखकर कुर्बानी देने के लिए जहर खाया है। वह केंद्र सरकार के तीन कानूनों से निराश है। वहीं मामले की सूचना के बाद पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने उनके बयान दर्ज कर लिए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close