बेटियों के सिर से उठा पिता साया..ससुराल जाते समय नरेन्द्र की मौत..2 साल पहले बेटे की हुई मौत

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर (रियाज़ अशरफी)— नानी के घर गई  बड़ी बेटी को लेने ससुराल जा रहे युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने मौत हो गयी है। हादसा गुरुवार को हुआ। शुक्रवार को पीएम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। 
         सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम बरेली निवासी नरेंद्र यादव उम्र 45 वर्ष निजी स्कूल में शिक्षक था। 13 जुलाई को स्कुल की छुट्टी के बाद मोटरसाइकिल से बेटी को लेने बेलसरी तखतपुर  स्थित ससुराल जा रहा था। खपरी के पास विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने नरेन्द्र यादव को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास की मदद से पुलिस डायल 112 ने घायल नरेंद्र को तखतपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने नरेन्द्र को बिलासपुर रिफर कर दिया। 
               परिजनों ने निजी अस्पताल में इलाज कराया लेकिन स्थिति नही सुधरी और गुरुवार को घायल नरेंद्र यादव की मौत हो गयी। सीपत पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। परिजनों की शिकायत पर तखतपुर थाना ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ 279,337 मामला दर्ज किया है l
तीन बेटियों के सर से उठाया पिता का साया
           नरेंद्र यादव की तीन बेटियां हैं। बड़ी बेटी जया यादव 15 वर्ष कक्षा 10 वी पढ़ती है। दूसरी बेटी जयंती यादव 11 वर्ष कक्षा 7 में और तीसरी बेटी श्रिया 6 वर्ष कक्षा 2 री की छात्रा है। नरेंद्र सीपत स्थित निजी स्कूल वीरानी पब्लिक स्कूल में पढ़ाते थे। इसी स्कूल में तीनो बेटियां भी पढ़ती हैं। नरेंद्र की मौत के बाद उसकी तीनों बेटियों के सर से पिता का साया उठ गया है।
दो साल पहले नानी के घर सांप काटने से बेटे की मौत
               नरेंद्र यादव का एक बेटा शुभम भी था। शुभम की मौत बेलसरी में दो साल पहले सांप काटने से हुई।  शुभम 12 साल का था। अपने नानी के घर घूमने तखतपुर स्थित बेलसरी गया था। सोते समय जहरीले सांप के काटने से शुभम की मौत हो गयी। दो साल बाद बेलसरी जाते हुए सड़क हादसे में नरेन्द्र की मौत हो गयी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close