FD Scheme: SBI की 400 दिनों वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिल रही बंपर ब्याज, मासिक आय का भी उठा सकेंगे फायदा

Shri Mi
2 Min Read

FD Scheme।भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने खुदरा ग्राहकों के लिए अपनी विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट योजना ‘अमृत कलश’ को फिर से शुरू किया है। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, यह 400 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट सामान्य ग्राहक के लिए 7.1 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 50 आधार अंक (बीपीएस) अधिक (7.6 प्रतिशत) की दर प्रदान करती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वेबसाइट पर कहा गया है कि 400 दिनों के कार्यकाल में, ब्याज दर ग्राहक को 7.29 प्रतिशत की प्रभावी ब्याज प्राप्त होगी, यदि ब्याज वापस नहीं लिया जाता है और त्रैमासिक चक्रवृद्धि होती है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए सालाना यील्ड 7.82 फीसदी होगी।

यह फिक्स्ड डिपॉजिट पहली बार FY22-23 में 15 फरवरी, 2023 से 31 मार्च, 2023 तक पेश किया गया था। अब, बैंक ने 12 अप्रैल, 2023 से 30 जून, 2023 तक इस योजना को फिर से शुरू किया है।

SBI Wecare

वर्तमान में, SBI दो साल से लेकर तीन साल से कम की सावधि जमा के लिए अधिकतम 7 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश कर रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए उच्चतम ब्याज दर समान अवधि के साथ-साथ लंबी अवधि के लिए 7.5 है। यह ‘SBI Wecare’ फिक्स्ड डिपॉजिट योजना के तहत है, जिसकी जमा अवधि 5-10 वर्ष है।

अमृत कलश के तहत ब्याज मासिक, त्रैमासिक या अर्धवार्षिक आधार पर देय होगा। कोई परिपक्वता पर ही एक साथ ब्याज प्राप्त कर सकता है। आयकर अधिनियम, 1961 के तहत जमाकर्ता पर लागू कर स्लैब दर पर टीडीएस काटा जाएगा। बैंक टीडीएस के शुद्ध ब्याज को कार्यकाल के अंत में ग्राहक के खाते में जमा करेगा।

हर महीने मिल सकती है ब्याज

अमृत कलश योजना में निवेश करने वाले मासिक, तिमाही और छमाही आधार पर ब्याज ले सकते हैं। इस विशेष एफडी जमा पर परिपक्वता ब्याज टीडीएस काटकर ग्राहक के खाते में जमा किया जाएगा। आयकर अधिनियम के तहत लागू दर पर टीडीएस लगाया जाएगा। अमृत कलश योजना में समय से पहले और ऋण की सुविधा भी उपलब्ध है।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close