शिक्षकों की पदोन्नति,समयमान – क्रमोन्नत वेतनमान और ग्रेडेशन पर सार्थक चर्चा,DPI े से मिला फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को प्रांत अध्यक्ष राजेश चटर्जी एवं संभाग अध्यक्ष अशोक रायचा के नेतृत्व में सभी जिलों के जिलाध्यक्ष के साथ संचालक लोक शिक्षण रायपुर के विभिन्न अधिकारियों से मुलाकात कर जिले में आने वाली पदोन्नति, समय मान वेतनमान ,क्रमोन्नत वेतनमान तथा ग्रेडेशन लिस्ट पर विस्तृत चर्चा की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बलोदा बाजार जिलाध्यक्ष अविनाश तिवारी ,धमतरी के जिलाध्यक्ष दयालु राम साहू ,रायपुर जिला अध्यक्ष बिहारी लाल शर्मा ,आर एस राही ,आर एस पाटिल , एन मांडले तथा अन्य पदाधिकारियों ने अपने अपने जिलों से संबंधित शिक्षकों के अभ्यावेदन प्रस्तुत किए । साथ ही साथ पीएचडी एवं एमबीए करने की अनुमति देने हेतु भी मांग की गई । तत्पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने संभागीय संयुक्त संचालक रायपुर से मिलकर सहायक शिक्षकों तथा प्रधान पाठक ग्रेडेशन लिस्ट पर चर्चा की गई तथा उन्हें जानकारी दी गई कि रायपुर संभाग के किसी भी जिले में ग्रेडेशन लिस्ट की जानकारी शिक्षकों को नहीं है । अतः संबंधित जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी से  लिखित लिया जाए कि किसी भी सहायक शिक्षक और प्राथमिक शाला प्रधान पाठक का नाम लिस्ट में आने से छूटा नहीं है.।

शाम के 5 बजे प्रतिनिधि मंडल ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफ़ेसर वीके गोयल से सकारात्मक चर्चा में  इस बात पर कड़ा विरोध जताया कि 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में  संक्रमित बच्चों को शामिल करने और अलग कक्ष में बैठाने का आदेश शासन के कोरोना गाइडलाइन के विपरीत है । अतः   संक्रमित विद्यार्थियों के लिए उनके ठीक होने पर अलग टाइम टेबल के अनुसार  परीक्षा का आयोजन  किया जाए एवं उनकी मार्कशीट में पूरक परीक्षा का उल्लेख ना हो एवं बोर्ड परीक्षा में सभी विद्यार्थियों का कोरोना टेस्ट करने के बाद ही उसे परीक्षा में शामिल किया जाए । इस हेतु सचिव द्वारा सहमति जताई गई .

close