CG हड़ताल अपडेट-फेडरेशन की मीटिंग…हड़ताल को लेकर फेडरेशन ले सकता है निर्णय

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर।हड़ताल के आगे की रणनीति को बनाने के लिए फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल वर्मा ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है जिसमें हड़ताल संबंधित बड़ा निर्णय लिया जाएगा।छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की अति आवश्यक बैठक दिनांक 30 अगस्त ,दिन मंगलवार को शंकर नगर रायपुर स्थित प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के कार्यालय में दोपहर 2 बजे से आयोजित हैं।उक्त बैठक में फेडरेशन एवम् मुख्य सचिव के बीच हुए संवाद एवम् आंदोलन की आगामी रणनीति तैयार हेतु विस्तृत चर्चा कर महत्पूर्ण निर्णय लिया जाएगा।

कल फेडरेशन की मुख्य सचिव से मुलाकात भी हुई और देर शाम सरकार ने अपना रुख सख्त करते हुए हड़ताली कर्मचारियों के लिए आदेश भी जारी कर दिया जिसमें हड़ताल में शामिल न रहने वाले कर्मचारियों के पूर्व हड़ताल अवधि के अवकाश को स्वीकृत करते हुए जहां वेतन भुगतान का निर्देश दिया गया है वही वर्तमान समय में हड़ताल में रहने वाले कर्मचारियों के वेतन में कटौती का आदेश जारी किया गया है ।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले दो सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के कर्मचारी अधिकारियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन आठवें दिवस भी जारी रहा। कर्मचारियों के द्वारा केन्द्र के समान देय तिथि से 34 फीसदी महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरुप गृह भाड़ा भत्ता न देने पर जिले में अनिश्चितकालीन आंदोलन आठवें दिन भी जारी रहा।बताया जाता है कि आज फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात मुख्य सचिव अमिताभ जैन से हुई। दोनों पक्षों के बीच लम्बी तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकारात्मक चर्चा हुई। फेडरेशन ने अपना पक्ष सरकार के समक्ष रखा है, उम्मीद की जा रही है कि प्रदेश के साढ़े 4 लाख कर्मचारियों को जल्द खुश खबरी मिलेगी। उसी के साथ कर्मचारियों और सरकार के बीच चल रही गतिरोध का पटाक्षेप होगा।
 
आठवें दिवस के अनिश्चितकालीन  आंदोलन में धरना स्थल प्रेमाबाग में विभिन्न खेलकूद ,शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग लिया।बॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रामसाय राजवाड़े की टीम विजय रही,  बिंदी प्रतियोगिता में प्रथम आशा भगत,द्वितीय दीपा यादव तृतीय नीलिमा सिंह, जलेवी प्रतियोगिता में प्रथम स्मिता घोष, द्वितीय दुर्गा सिंह, तृतीय दीपा यादव कुर्सी दौड़ में पलीता पैकरा द्वितीय स्मिता घोष तृतीय दुर्गा सिंह, मटका प्रतियोगिता में प्रथम रामजूठ द्वितीय विजय कंवर तृतीय सुजीत लहरे, कुर्सी दौड़ (पुरुष)प्रथमा आदित्य कुमार, द्वितीय रामजूठन तृतीय भुनेश्वर विजय रहे। जितने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। मंच का संचालन प्रवक्ता सुरेश एक्का एवं अमरेश पांडेय द्वारा किया गया।

आज के हड़ताल में संभागीय सह संयोजक राजेन्द्र सिंह,जिला संयोजक अशोक यादव,जिला महासचिव विश्वास भगत, संरक्षक शंकर सुमन मिश्रा,  डॉ एस के मिश्रा,  ए.पन्ना, डॉ अंजनी कुमार पांडेय, पवन रूपालिया, सुरेश एक्का, शिवलाल राजवाड़े, डॉ आर एस चंदे,  मुकेश सिंह, चंद्रिका, रामसाय रजवाड़े, संजय सूर्यवंशी, संघ परमेश्वर राजवाड़े, छात्रसाय नागदेव, भरत यादव, जमुना प्रसाद राजवाड़े, जीवेश मिश्रा, सत्रुधन राम, प्रीतम माथा, विमला शर्मा, औरेलिया मिंज, आर के त्रिवेदी आदि उपस्थित थे।

Back to top button
close