छत्तीसगढ़ सरकार के ढाई साल बीते, सहायक शिक्षकों की मांगें जस की तस, फ़ेडरेशन 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर रायपुर में करेगा पैदल मार्च

Shri Mi
4 Min Read

रायपुर।ढाई साल बीत जाने के बाद भी वर्ग तीन की प्रमुख मांगे… जस की तस …है। सरकार को वादा याद दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन पांच सितम्बर शिक्षक दिवस के दिन रायपुर में पैदल मार्च का आयोजन किया है। जिसमे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से हजारों सहायक शिक्षक भाग लेने वाले है।आयोजन की रिकार्ड तोड़ सफलता हर स्तर पर योजनाएं बनाई गई है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण जिलों के प्रभार दिए गए है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जानकारी देते हुए सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि बड़ती हुई मंहगाई में सबसे कम तनख्वाह पर सहायक शिक्षक काम कर रहा है। हमारी वेतन विसंगति ,पदोन्नति ,क्रमोन्नत्ति की प्रमुख मांगो पर अब तक सिर्फ आश्वसन मिला है काम कुछ नही हुआ है अधिकारी आये और गए कमेटियों का गठन होता गया । पर सहायक शिक्षक की वेतन विसंगति खत्म नही हुई । मजबूरन हमें सड़क का मार्ग चुनना पड़ रहा है। हम राजधानी रायपुर की चारो दिशाओं से पैदल मार्च निकाल कर सरकार को अपना वचन पत्र अपना वादा फिर से याद दिलाने जा रहे है।

फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन अधिकार पदयात्रा रैली को लेकर जिले में प्रभारियों की नियुक्ति की है।ये प्रदेश पदाधिकारी अपने अपने प्रभार वाले जिला में जिला अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्षों से सामंजस्य स्थापित कर 5 सितंबर के लिए रूप रेखा तय कर आंदोलन की जड़ को मजबूती देने का काम करेंगे। जिनकी सूची इस प्रकार है प्रदेश उपाध्यक्ष शिव मिश्रा प्रभारी रायपुर जिला, प्रदेश सचिव सुखनंदन यादव कवर्धा जिला, प्रदेश महामंत्री राजकुमार यादव कोरिया जिला, कार्यकारी प्रांता अध्यक्ष सी डी भट्ट राजनांदगांव जिला, रमेश पटेल महासमुंद जिला ,अश्वनी कुर्रे कांकेर जिला ,कौशल अवस्थी कोंडागांव जिला, सिराज बक्श शक्ति जिला ,बलराम यादव बस्तर, आदित्य गौरव साहू जांजगीर जिला,अजय गुप्ता गरियाबंद ,विश्वास भगत बेमेतरा, प्रेमलता शर्मा बिलासपुर, उमा पांडे रायगढ़, बंन मोती भाई जशपुर ,भूपेंद्र पाणिग्रही दुर्ग, चंद्र प्रकाश तिवारी सरगुजा, पुरषोत्तम झाड़ी बलरामपुर, संकीर्तन नंद सूरजपुर, शेषनाथ पांडे मुंगेली रवि लोहसिह कोरबा, बीपी मेश्राम नारायणपुर ,विकास मानिकपुरी बालोद, बालोद यागवेन्द्र गजेंद्र धमतरी, राजू यादव बलोदा बाजार, जलज थवाईत सुकमा, छोटे लाल साहू दंतेवाड़ा ,राजेश प्रधान को गौरेला पेंड्रा मरवाही, की जवाबदारी दी गई है।

मनीष मिश्रा ने बताया कि कि सभी प्रदेश पदाधिकारियों को बड़ी जवाबदारी दी गई है। जिला प्रभारी प्रदेश पदाधिकारी जिलों की रिपोटिंग के साथ साथ रैली की सफलता के लिए माहौल तैयार करेंगे इसमे जिला प्रभारी साथ में जोन प्रभारी भी बनाया गया है जो इस प्रकार है रायपुर कवर्धा कोरिया राजनांदगांव जिले के लिए सिराज बक्श, महासमुंद कांकेर कोंडागांव और बीजापुर जिले से सीडी भट्ट , सक्ती, बस्तर जांजगीर गरियाबंद से चंद्र प्रकाश तिवारी, बेमेतरा, बिलासपुर रायगढ़ ,जशपुर के लिए सुखनंदन यादव, जशपुर ,सरगुजा, बलरामपुर से कौशल अवस्थी, सूरजपुर ,मुंगेली , कोरबा बसंत कौशिक, धमतरी, बलोदा बाजार ,सुकमा दंतेवाड़ा और गौरेला पेंड्रा मरवाही के लिए कौशल अवस्थी को जोन प्रभारी बनाया गया है

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close