युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं अग्नि वीरों की भर्ती से बढ़ेगी राष्ट्रप्रेम की भावना-अजय यादव

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) भारतीय जनता युवा मोर्चा के ज़िला मंत्री अजय यादव ने कहा की भारत सरकार द्वारा वर्तमान में लाई गई अग्नीपथ योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक परिवर्तनकारी योजना है इससे देश के लाखों युवाओं को सेना में भर्ती होने की सपना साकार होगा। अग्नीपथ योजना को “टूर ऑफ ड्यूटी” भी माना जा सकता है इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को 4 साल तक देश सेवा के बाद बड़ी राशी के साथ रिटायर किया जाएगा यह राशि उनके सुनहरे भविष्य के लिए काम आएगी इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले अग्नि वीरों को डिप्लोमा और सर्टिफिकेट से भी नवाजा जाएगा ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

रिटायरमेंट के बाद कॉर्पोरेट समेत अन्य क्षेत्र में काम करने के लिए अग्नि वीरों को मदद की जाएगी। इस योजना के तहत भर्ती होने वाले युवा देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी सेवाएं देंगे केंद्र सरकार द्वारा घोषित की गई अग्नीपथ योजना देश के युवाओं को देश की रक्षा व्यवस्था से जुड़ने और देश सेवा का सुनहरा अवसर है युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर सरकार ने अग्नि वीरों की भर्ती आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी है बहुत से युवाओं को अग्निवीर बनने की पात्रता हासिल हो जाएगी नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं के भविष्य की चिंता करने हेतु प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं एवं युवाओं से आग्रह करता हूं की अग्निपथ योजना को समझें उनके भविष्य के लिए अति महत्वपूर्ण योजना है। इस निर्णय से युवाओं में देश प्रेम की भावना जागृत होगी।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close