चीन के दौरे पर आएंगे फिजी के प्रधानमंत्री
बीजिंग, 10 अगस्त (आईएएनएस)। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने शुक्रवार को घोषणा की कि प्रधानमंत्री ली छ्यांग के निमंत्रण पर फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका 12 से 21 अगस्त तक चीन की औपचारिक यात्रा करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि यात्रा के दौरान दोनों देशों के नेता चीन-फिजी सम्बंध और समान चिंता वाले अहम मुद्दों पर राय का आदान-प्रदान करेंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि फिजी सबसे पहले चीन के साथ राजनयिक सम्बंध स्थापित करने वाला प्रशांत महासागर द्वीप देश है। प्रधानमंत्री राबुका इस साल चीन की यात्रा करने वाले प्रशांत महासागर द्वीप देश के पहले नेता होंगे, जिससे चीन और दक्षिण प्रशांत महासागर क्षेत्र के घनिष्ठ सम्बंध जाहिर हैं।
राजयनिक सम्बंधों की स्थापना के 49 वर्षों में दोनों देशों के आदान-प्रदान और सहयोग में भारी उपलब्धियां हासिल हुई हैं। चीन इस यात्रा से दोनों देशों की सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने और एक साथ अधिक घनिष्ठ चीन-प्रशांत महासागर द्वीप देशों के साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करने को तैयार है।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एकेजे/