Google search engine

ज़िला प्रशासन की पहल से जशपुर में फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स प्रारंभ

जशपुर।भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की स्वायत्त संस्था भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे के द्वारा संचालित फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स के 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन 4 सितंबर से 8 सितंबर तक कलेक्टर डॉ रवि मित्तल एवं सीईओ जिला पंचायत संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में कराया जा रहा है।

Join WhatsApp Group Join Now

आज इस कोर्स का शुभारंभ ज़िला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संबित मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि यह कोर्स काफ़ी उपयोगी है। कोर्स का लाभ सभी लोगों को मिलेगा।

इस कोर्स से लोगों को लघु फ़िल्म निर्माण की जानकारी के साथ ही फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई पहलुओं की जानकारी मिलेगी जिससे लाभान्वित होकर लोग पुणे जाकर कई कोर्स कर रोज़गार प्राप्त कर सकते है ।

इस अवसर पर विनोद गुप्ता प्राचार्य संकल्प ने कहा कि
अब जिले के युवा जशपुर में ही फिल्म एप्रिसिएशन का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कैरियर का चुनाव कर सकेंगे। जिले के प्रतिभागियों के लिए आयोजित यह 5 दिवसीय कोर्स पूरी तरह निशुल्क एवं आवासीय है ।

प्रतिभागियों को फिल्म संस्थान पुणे से आए फिल्म मेकर,डायरेक्टर एवं राइटर प्रोफेसर सुदीप्तो आचार्य के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षक सुदिप्तो आचार्य द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण में फिल्में कैसे बनती हैं, सिनेमा इतिहास के चयनित विषय , फिल्मों के प्रकार- फीचर फिल्में, लघु फिल्में , एनिमेशन , फिल्म शैली में चयनित विषय, लघु फिल्म विश्लेषण, सामान्य स्क्रीनिंग जैसी कलाएं सिखाई जाएंगी।

कार्यक्रम में यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा , अवनीश पांडेय संकल्प के राजेंद्र प्रेमी , ममता सिन्हा , ज्योति श्रीवास्तव प्रतिभागी हेमा शर्मा , दीक्षा अग्रवाल, सागरिका भारती पाठक, जयप्रकाश चौहान, नागार्जुन बाघव, पवन भगत, गौरव नाग, जितेंद्र महतो, संदीप प्रधान, अमित एक्का, अनूप तिर्की, अमन कुजूर, उपेंद्र कुमार सिंह, जीवन वंदना तिग्गा, क्रिस विलेश कुजूर, नीरज बड़ा सहित अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे।

close
Share to...