casibomdeneme bonusuMARSJOJO
Business

Financial Changes in September – एलपीजी के लिए चुकाने होंगे ज्यादा पैसे

Financial Changes in September/अगस्त का महीना समाप्त हो चुका है और आज रविवार से नए महीने की शुरुआत हो चुकी है. कैलेंडर पर महीना बदलने के साथ ही आज से कई ऐसे बदलाव भी प्रभावी हो गए हैं, जिनका सीधा असर आपके पैसे और आपकी जेब पर होने वाला है. इनमें से कुछ बदलाव आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं तो कुछ बदलाव आपके खर्च को बढ़ाने जा रहे हैं.

Telegram Group Follow Now

Financial Changes in September/सबसे पहले तो तेल कंपनियों ने आज से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों के दाम में बढ़ोतरी कर दी. देश के सभी प्रमुख शहरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर आज से 39 रुपये महंगे हो गए हैं. अब आपको इस सिलेंडर के लिए दिल्ली में 1,691.50 रुपये, कोलकाता में 1,802.50 रुपये, मुंबई में 1,644 रुपये और चेन्नई में 1,855 रुपये चुकाने होंगे. इससे पहले अगस्त में भी 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम 8-9 रुपये बढ़ाए गए थे. घरेलू इस्तेमाल वाले एलपीजी सिलेंडरों के दाम में मार्च के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Financial Changes in September/नया महीना हवाई सफर करने वालों के लिए शुभ साबित हो सकता है. तेल कंपनियों ने आज से एटीएफ यानी विमानन ईंधन के दाम में भारी कटौती कर दी है. विमानन ईंधन के दाम में 4,495 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती की गई है. उसके बाद अब एटीएफ की दरें कम होकर दिल्ली में 93,480.22 रुपये, मुंबई में 87,432.78 रुपये, कोलकाता में 96,298.44 रुपये और चेन्नई में 97,064.32 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गया है. इससे विमानन कंपनियों की लागत में कमी आएगी.

Financial Changes in September/एनपीसीआई ने रुपे क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंकों को कहा है कि वे आज से रिवॉर्ड प्वाइंट और बेनेफिट्स में समानता सुनिश्चित करें. एनपीसीआई का कहना है कि रुपे क्रेडिट कार्ड से यूपीआई ट्रांजेक्शन पर मिलने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट अन्य ट्रांजेक्शन की तुलना में कम होते हैं. एनपीसीआई के ताजे निर्देश के बाद आज 1 सितंबर से रुपे क्रेडिट कार्ड पर यूपीआई ट्रांजेक्शन करने वालों को ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे.

Financial Changes in September/यह महीना क्रेडिट कार्ड को लेकर और भी बदलाव लेकर आया है. सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC Bank आज से रिवॉर्ड पॉइंट पर कैप लेकर आ रहा है. यह लिमिट क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल के पेमेंट के लिए है. यानी एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से बिजली बिल, पानी बिल, गैस बिल, मोबाइल बिल व रिचार्ज जैसे लेन-देन पर आज से कम रिवॉर्ड मिलेंगे.

दूसरी ओर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के लिए आज से पेमेंट के शेड्यूल में बदलाव किया है. सितंबर 2024 से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को बिल जेनरेट होने के बाद भुगतान करने के लिए सिर्फ 15 दिनों का समय मिलेगा. पहले बिल जेनरेट होने के बाद ड्यू डेट आने में 18 दिनों का समय लगता था. मतलब अब ग्राहकों को बिल भरने के लिए कम समय मिलेगा.

Financial Changes in September/आधार प्राधिकरण यूआईडीएआई ने सभी आधार कार्ड धारकों को बड़ी राहत दी है. आधार को फ्री में अपडेट कराने की डेडलाइन 14 सितंबर तक बढ़ा दी गई है. इससे सभी आधार कार्ड धारकों को बिना कोई भुगतान किए अपनी जानकारियों को अपडेट कराने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है. अब आप 14 सितंबर तक इसका लाभ उठा सकते हैं.

तेजी से बढ़ते फ्रॉड के मामलों पर आज से कुछ लगाम लगने की उम्मीद है. ट्राई ने लोगों की मेहनत की कमाई को सुरक्षित बनाने के लिए फ्रॉड कॉल और स्पैम मैसेज के नियमों में कुछ बदलाव किया है, जो आज से लागू हो गए हैं. टेलीमार्केटिंग सर्विसेज को आज से ब्लॉकचेन पर आधारित सिस्टम में शिफ्ट किया जाएगा. यह काम 30 सितंबर तक पूरा होगा. इससे सुनिश्चित होगा कि ग्राहकों को स्पैम कॉल और स्पैम मैसेज से राहत मिले.

एफडी में निवेश पसंद करने वालों के लिए भी यह महीना अहम है. आईडीबीआई बैंक की 300 दिन, 375 दिन और 444 दिन की स्पेशल एफडी की डेडलाइन 30 सितंबर है. इंडियन बैंक की 300 और 400 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम में भी निवेश करने की डेडलाइन भी 30 सितंबर है. एसबीआई की अमृत कलश स्कीम और एसबीआई वीकेयर एफडी स्कीम का भी 30 सितंबर तक ही फायदा उठाया जा सकता है.

क्रेडिट कार्ड यूज करने वालों के लिए इस महीने से एक और बड़ा बदलाव हो रहा है. अब ग्राहक अपनी पसंद से कार्ड नेटवर्क को चुन पाएंगे. बैंकों को किसी कार्ड नेटवर्क से एक्सक्लूसिव नेटवर्क यूज करने का कॉन्ट्रैक्ट करने से मना किया गया है. यह बदलाव 6 सितंबर से लागू हो रहा है. मतलब अब आप मास्टरकार्ड, वीजा या रूपे जैसे नेटवर्क में से अपने पसंदीदा नेटवर्क को खुद चुन सकेंगे.

Back to top button
CGWALL
close