शुभम आत्महत्या मामले में FIR और न्यायिक जांच की मांग,19 अक्टूबर को सभी जिलों में प्रदर्शन करेगा लिपिक संघ

Chief Editor
2 Min Read

गरियाबंद।जिले के लिपिक शुभम पात्र के आत्महत्या मामले में दोषी तहसीलदार के विरुद्ध अब तक अपराध पंजीबद्ध नहीं हुआ है संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी ने बताया कि दिनभर गरियाबंद के साथियों से चर्चा हुई प्रशासन जांच टीम बनाकर मामले में लीपा पोती में लगा हुआ है और दोषी को बचाने अधिकारी एक जुट है मृतक साथी की मां की शिकायत एवं सोसाइट नोट ही एफ अाई आर के लिए पर्याप्त है.परन्तु अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई पूरी वास्तु स्थति की जानकारी लेने के बाद संघ के संरक्षक चंद्रिका सिह एवं वरिष्ठ साथियों से चर्चा में संघ को प्रदेश स्तर पर दबाव बनाने पर सहमति बनी उक्त बातो से गरियाबंद के साथी भी सहमत है.

अत: 19 अक्टूबर सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों में शुभम की आत्महत्या के दोषी तहसीलदार पर अपराधिक मामला दर्ज करने एवं न्यायिक जांच की मांग को लेकर सभी जिला मुख्यालयों में कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए मुख्य मंत्री, गृह मंत्री के नाम का ज्ञापन सोपने का निर्णय लिया गया है प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंस एवं कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए ज्ञापन दिया जाना है साथ ही इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से कार्यवाही में विलम्ब का आक्रोश व्यक्त किया जाएगा 19 अक्टूबर सोमवार को भोजन अवकाश में एकत्र होकर जमकर प्रदर्शन करेगे और अपने मृतक साथी को न्याय दिलाने की इस मुहिम में प्रदेश के सभी जिलों के लिपिक शामिल होंगे .

READ MORE-मतदाता पुनरीक्षण के काम में लापरवाही, दस बीएलओ होंगे सस्पेंड

close