टेंडर में धोखाधड़ी के मामले में मुख्यमंत्री के बेटे पर FIR से गरमाई राजनीति

Shri Mi
3 Min Read

जयपुर।जयपुर (Jaipur) में  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के बेटे वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) के खिलाफ कथित तौर पर महाराष्ट्र के नासिक में (Nashik) में करोड़ों रुपए ठगने के आरोप में प्राथमिकी (FIR) दर्ज होने पर प्रदेश में सियासत गरमा गई है. वहीं, प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने कहा है कि सूबे के मुख्यमंत्री अपने आप को महात्मा गांधी को मानने वाला और उनकी जैसे जिन्दगी जीने वाले बताते हैं. इस दौरान उन्होंने सीएम गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि गांधी के बच्चे वैभव गहलोत के खिलाफ धारा 156-3 में कोर्ट ने FIR दर्ज करने के लिए नासिक के गंगापुर थाने के लिए आदेश जारी किए हैं.

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

दरअसल, RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत पर आरोप है कि उन्होंने एक ठेका दिलाने के नाम पर 6 करोड़ से ज्यादा रुपए की लोगों से ठगी की है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद्र कटारिया का कहना है कि आज कांग्रेस की जो दुर्गति हुई है, राजनीति में उसमें सबसे बड़ा कारण मुझे यह समझ आता है कि कांग्रेस पार्टी, इसके नेता और उनके परिवार वाले देश को लूटने में जुटे रहे हैं. इसके कारण ही एक के बाद एक मामले उजागर होते गए।. ऐसे में देश की सबसे बड़ी पार्टी की आज बड़ी खराब दुर्गति हो गई है. उन्होंने कहा कि सूबे के गांधी को मेरे सवाल का जवाब देना चाहिए. जब घर में ही उनका बेटा इस तरह के कामों में लगा हुआ है तो वह गांधीजी के नाम को सम्मान दे रहे हैं या उन्हें अपमानित कर रहे हैं.

वहीं, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी वैभव गहलोत का नाम ई-टॉयलेट टेंडर घोटाले में शामिल होने पर सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पुत्रमोह धृतराष्ट्र बना देता है. शेखावत ने कहा कि CM के बेटे वैभव गहलोत पर राजस्थान में ई- टायलेट टेंडर घोटाले में शामिल होने का गंभीर आरोप है. गहलोत साहब को सफाई में ध्यान रखना होगा कि ये मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ है. अब देखना होगा सीएम साहब बेटे को बचाने के लिए हमेशा की तरह पूरी सरकार लगा देंगे या सच कहेंगे. ऐसे में मुझे नहीं लगता वे सच कहेंगे.

जानिए क्या हैं पूरा मामला?

बता दें कि RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत के खिलाफ महाराष्ट्र के नासिक जिले की कोर्ट के आदेश के बाद धोखाधड़ी (Fraud) के आरोप में FIR दर्ज हुई है. जहां पर नासिक के कारोबारी सुशील भालचंद्र पाटिल ने वैभव पर महाराष्ट्र के पर्यटन विभाग में ई-टॉयलेट सहित सरकारी विभागों में टेंडर दिलाने के नाम पर 6.80 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इस दौरान सुशील ने नासिक के गंगापुर थाने में 17 मार्च को वैभव गहलोत सहित 14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. जहां पर मुख्य आरोपी गुजरात कांग्रेस के सचिव सचिन पुरुषोत्तम वालेरा हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close