पैरावाट में लगी आग.कोठार जलकर खाक.ग्रामीणों ने पाया काबू..एक घंटे बाद पहुंची दमकल की टीम

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—(टेकचंद कारड़ा)—पैरावट में आग लगने से  किसान को भारी नुकसान हुआ है। कोठार भी जलकर खाक हो गया है। मामला तखतपुर गिरधौना का है। शाम करीब साढ़े सात बजे तेज आंधी तूफान के बीच कोठार में आग लग गयी। लोगों ने आनन फानन में बाल्टी से आग बुझाने का प्रयास किया। इस बीच दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची। तब ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था।
 
                तखतपुर से 16 किमी दूर ग्राम गिरधौना के किसान  शंकर सिंगरौल पिता इतवारी सिंगरौल  के पैरावट में  आग लग गयी। किसान का लगभग 6 ट्रेक्टर पैरा जलकर राख हो गया। घटना सोमवार शाम करीब 7:30 बजे की है। शाम को तेज आंधी तूफान आया। इसी दौरान  किसान के कोठार में रखे पैरा में आग लगी। आग को काबू  करने ग्रामीण ने घंटों मशक्कत किया। जानकारी मिलते ही दमकल वाहन लेट पहुंची। दमकल वाहन के आते तक पैरा जलकर राख हो चुका था।
 
बर्तन-बाल्टी लेकर दौड़े ग्रामीण
 
        किसान शंकर सिंगरौल के पैरावट में धुआं उठता देखते ही ग्रामीण घरों से बर्तन-बाल्टी लेकर आग बुझाने  पहुंच गयी। ग्रामीणों ने डायल 112 को फोन कर  आगजनी की सूचना की सूचना दमकर टीम से साझा किया। लेकिन घंटेभर बाद भी दमकल वाहन मौके पर नहीं पहुंची। जिसके कारण ग्रामीणों को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।                    

TAGGED: ,
close