Chhattisgarh
गंगा जमुनी तहजीब के सिपाही, नहीं रहे फिरोज कुरैशी..अनंत यात्रा पर निकले
बिलासपुर । वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व एल्डरमेन ,गृह निर्माण समिति के संचालक व कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहे 73 वर्षीय फिरोज कुरैशी का गुरुवार को देर रात निधन हो गया। उनका जनाजा गोड़पारा सिम्स हॉस्पिटल के सामने के उनके पैतृक निवास से दोपहर 3:00 बजे रहमत बाग कब्रिस्तान के लिए निकलेगी। वे अपने पीछे पत्नी व दो बेटे छोड़ गए हैं।